
शुवादित्य बोस का मानना है कि शोरगुल और विखंडन से भरी दुनिया में खेल ही एकमात्र ऐसा साधन है जो सबको सौहार्दपूर्वक जोड़ता है। द क्विंट के स्पोर्ट्स डेस्क का नेतृत्व करते हुए, वह क्रिकेट से लेकर लॉन बॉल्स तक खेल जगत के लगभग हर पहलू की कहानियाँ बुनते हैं। जब वह विराट कोहली के ऑफ स्टंप के बाहर आने वाली गेंदों से जूझने या मैक्स वेरस्टापेन की दुर्घटनाओं पर दुख प्रकट नहीं कर रहे होते, तब वह खुद को ‘ट्रू डिटेक्टिव’ के रस्ट कोल और ‘फाइट क्लब’ के टायलर डर्डन का मिलाजुला रूप मानते हैं। उनसे ईमेल (shuvaditya.bose@thequint.com), लिंक्डइन या इंस्टाग्राम पर संपर्क किया जा सकता है।