
अखिल बक्शी
अखिल बक्शी एक लेखक और खोजकर्ता हैं। वे रॉयल जियोग्राफ़िकल सोसाइटी और एक्सप्लोरर्स क्लब यूएसए के फ़ेलो हैं तथा ‘इंडियन माउंटेनियर’ के संपादक भी हैं। इसके अतिरिक्त, उन्होंने भारतीय युवा शक्ति (Bharatiya Yuva Shakti) नामक संगठन की स्थापना की है, जो गाँव स्तर पर बेहतर नेतृत्व सुनिश्चित करने के लिए कार्यरत है। उन्हें @AkhilBakshi1 पर ट्विटर पर फ़ॉलो किया जा सकता है।