दिव्या तलवार

दिव्या तलवार

फिल्मी डायलॉग उनकी पहली भाषा हैं और व्यंग्य दूसरी। दिव्या इन दोनों में इतनी सहज हैं कि वह ऐसा कंटेंट बनाती हैं जो लोगों का दिल जीत लेता है और उनसे जुड़ाव पैदा करता है। पिछले 15 से भी ज़्यादा वर्षों से वे कहानियों को जीवंत कर रही हैं—मनोरंजन के लिए ख़ुद देखती हैं और आजीविका के लिए रचती हैं। गहरी समझ और सिनेमाई कहानी कहने की कला के संगम से, उनके काम में बुद्धि और रचनात्मकता का बेहतरीन मेल दिखाई देता है।