advertisement
सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें देखा जा सकता है कि एक महिला रेल की पटरियों पर कार चलाती हुई देखी जा सकती है.
दावा: इसे इस दावे के साथ शेयर किया जा रहा है कि तेलंगाना में एक मुस्लिम महिला ने रेल की पटरियों पर कार चलाई और रॉड से लोगों पर हमला किया है.
क्या यह दावा सही है ? नहीं, यह दावा सही नहीं है. इस घटना में आरोपी महिला लखनऊ की 34 वर्षीय वामिका सोनी है.
हमने सच का पता कैसे लगाया ? हमने गूगल पर मामले से जुड़े कीवर्ड्स (women drive car on railway track ) सर्च किए. हमें Economic Times की यह न्यूज रिपोर्ट मिली.
रिपोर्ट के मुताबिक लखनऊ की सॉफ्टवेयर इंजीनियर वामिका सोनी, जो वर्तमान में शंकरपल्ली में रहती है, कथित तौर पर बहुत ज्यादा नशे में थीं. पुलिस के मुताबिक हाल ही में हैदराबाद की एक IT कंपनी में उनकी नौकरी चली गई थी.
हमें The Hindu की यह रिपोर्ट मिली जिसमें लिखा था कि लखनऊ की मूल निवासी वामिका सोनी वर्तमान में शंकरपल्ली में रहती है. सोशल मीडिया पर वायरल हुए एक वीडियो में, वह रेलवे कर्मियों द्वारा रोकने की कोशिश के बावजूद पटरियों पर तेजी से भागती हुई दिखाई दे रही है. अन्य न्यूज रिपोर्ट्स में भी महिला का नाम यही बताया गया है.
FIR में क्या लिखा ? : हमें इन न्यूज रिपोर्ट्स के जरिए पता चला की इस मामले में दो FIR दर्ज की गई हैं. जिसमें पहली FIR आरपीएस विकाराबाद में (FIR No. 102/2025) दर्ज की गई हैं, जिसमे महिला का नाम नहीं है.
दूसरी FIR शंकरपल्ली साइबराबाद पुलिस स्टेशन में (FIR No. संख्या 250/2025) दर्ज की गई है, जिसमें महिला की पहचान वामिका सोनी के रूप में की गई है.
FIR में महिला का नाम वोमिका सोनी बताया गया है.
निष्कर्ष: तेलंगाना में रेलवे ट्रैक पर कार चलाने वाली महिला मुस्लिम नहीं है, वायरल दावा भ्रामक है.
(अगर आपके पास भी ऐसी कोई जानकारी आती है, जिसके सच होने पर आपको शक है, तो पड़ताल के लिए हमारे वॉट्सऐप नंबर 9540511818 या फिर मेल आइडी webqoof@thequint.com पर भेजें. सच हम आपको बताएंगे. हमारी बाकी फैक्ट चेक स्टोरीज आप यहां पढ़ सकते हैं.)