advertisement
सोशल मीडिया यूजर्स कुछ पोस्ट शेयर कर दावा कर रहे हैं कि चुनाव आयोग ने 2025 बिहार विधानसभा चुनावों (Bihar Elections 2025) के लिए मतदान की तारीखों की घोषणा कर दी है. एक वायरल पोस्ट में दावा किया गया है कि बिहार में 21 अक्टूबर से 20 नवंबर 2025 के बीच छह चरणों में मतदान होंगे. इसमें ये भी कहा गया है कि विधानसभा चुनावों के नतीजों की घोषणा 24 नवंबर को होगी.
पोस्ट का अर्काइव यहां देखें
सोर्स : स्क्रीनशॉट/फेसबुक
क्या ये सच है ? : नहीं, दावा झूठा है, क्योंकि 3 जुलाई 2025 तक बिहार विधानसभा चुनावों की तारीखों को लेकर कोई घोषणा नहीं की गई है.
हमें कैसे पता चली सच्चाई ? : हमने 'बिहार चुनाव 2025 तारीख' कीवर्ड से सर्च किया, लेकिन इससे चुनाव तारीखों को लेकर कोई भी पुख्ता जानकारी या आधिकारिक प्रेस रिलीज नहीं मिली.
हालांकि, हमें 2010 की मिंट की एक न्यूज रिपोर्ट मिली, जिसमें लिखा था कि 2010 बिहार विधानसभा चुनाव में मतदान इन्हीं तारीखों पर हुए थे.
इसके बाद, हमने बिहार के मुख्य निर्वाचन अधिकारी (CEO) की वेबसाइट, X अकाउंट, और फेसबुक पेज को खंगाला, लेकिन विधानसभा चुनाव की तारीखों को लेकर कोई घोषणा नहीं मिली.
जब बिहार के CEO के उप-चुनाव अधिकारी, कपिल शर्मा से संपर्क किया, तो उन्होंने वायरल दावे को खारिज कर दिया और इसे लेकर आधिकारिक सफाई पोस्ट की.
निष्कर्ष : 2025 बिहार विधानसभा चुनाव की मतदान तारीखों को लेकर वायरल दावा फेक है.
(अगर आपके पास भी ऐसी कोई जानकारी आती है, जिसके सच होने पर आपको शक है, तो पड़ताल के लिए हमारे वॉट्सऐप नंबर 9540511818 या फिर मेल आइडी webqoof@thequint.com पर भेजें. सच हम आपको बताएंगे. हमारी बाकी फैक्ट चेक स्टोरीज आप यहां पढ़ सकते हैं.)