advertisement
सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें एक बाइकसवार, एक व्यक्ति को गोली मार रहा है. इस वीडियो को इस दावे के साथ शेयर किया जा रहा है कि ये हालिया घटना बिहार की है.
दावे में और क्या कहा गया?: इस वीडियो को शेयर करने वाले यूजर्स ने दावा किया है कि पीड़ित व्यक्ति का नाम पवन दुसाध है और उसे दिनदहाड़े गोली मार दी गई. यूजर्स ने घटना को लेकर राज्य सरकार की भी आलोचना की है.
क्या है सच्चाई ? : ये वीडियो मार्च 2025 का है, और ये मध्य प्रदेश के सीहोर में हुए सांप्रदायिक तनाव का है.
हमें कैसे पता चली सच्चाई ? : हमने वायरल वीडियो के कुछ कीफ्रेम्स पर रिवर्स इमेज सर्च किया, जिससे हमें बहुजन समाज पार्टी के नेशनल कोऑर्डिनेटर और राज्यसभा सांसद रामजी गौतम का एक पोस्ट मिला.
इस पोस्ट को X (पूर्व में ट्विटर) पर 7 मार्च 2025 को शेयर किया गया था.
उन्होंने अपने पोस्ट में इसी वीडियो को पोस्ट किया है और लिखा है कि ये वीडियो मध्य प्रदेश के सीहोर जिले के बकतरा गांव का है.
उन्होंने ये भी लिखा कि एक भीड़ ने दलित घरों पर हमला किया, और पुलिस वहीं खड़ी देखती रही और हिंसा को रोकने की कोशिश नहीं की.
यहां से अंदाजा लेते हुए, हमने गूगल पर संबंधित कीवर्ड सर्च किया, जिससे हमें 7 मार्च 2025 को जी न्यूज पर शेयर हुई एक वीडियो रिपोर्ट मिली.
इस रिपोर्ट में वही वायरल वीडियो इस्तेमाल हुआ था, और लिखा था कि मध्य प्रदेश के सीहोर जिले के बकतरा गांव में दलित और किरार समुदायों के बीच हिंसक झड़प हो गई.
इसके बाद किरार समुदाय के बबलेश चौहान की हत्या कर दी गई. गांव में कई जगहों पर आग भी लगा दी गई और दलित समुदाय का सामाजिक बहिष्कार कर दिया गया.
निष्कर्ष: मध्य प्रदेश का एक पुराना वीडियो पश्चिम बंगाल में सांप्रदायिक हिंसा का बताकर गलत तरीके से वायरल किया जा रहा है.
(अगर आपके पास भी ऐसी कोई जानकारी आती है, जिसके सच होने पर आपको शक है, तो पड़ताल के लिए हमारे वॉट्सऐप नंबर 9540511818 या फिर मेल आइडी webqoof@thequint.com पर भेजें. सच हम आपको बताएंगे. हमारी बाकी फैक्ट चेक स्टोरीज आप यहां पढ़ सकते हैं.)