Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019Hindi Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019Webqoof Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019मोदी सरकार ने बाइक पर भी लागू किया टोल टैक्स ? वायरल दावे का सच ये रहा

मोदी सरकार ने बाइक पर भी लागू किया टोल टैक्स ? वायरल दावे का सच ये रहा

UP के गोरखपुर एक्सप्रेसवे पर लागू किए गए टोल टैक्स को देश भर का बताया जा रहा है

Siddharth Sarathe
वेबकूफ
Published:
<div class="paragraphs"><p>दावा है कि मोदी सरकार देश भर में बाइक पर टोल टैक्स लागू कर रही है</p></div>
i

दावा है कि मोदी सरकार देश भर में बाइक पर टोल टैक्स लागू कर रही है

फोटो : Altered by The Quint

advertisement

सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल है, जिसमें एक शख्स पत्रकार को टोल प्लाजा के बाहर खड़े होकर इंटरव्यू दे रहा है. ये शख्स बताता है कि टोल प्लाजा में अब बाइक से भी टोल वसूला जाएगा.

दावा : इसी वीडियो को कांग्रेस के ऑफिशियल X हैंडल से शेयर कर दावा किया कि 'केंद्र की मोदी सरकार ने 26 जून से देशभर में बाइक से टोल वसूलने का फैसला किया. पर जब जनता ने विरोध किया तो फैसला वापस ले लिया गया. अब दोबारा टोल की वसूली का प्लान लागू हो गया है.'

पोस्ट का अर्काइव यहां देखें

सोर्स : स्क्रीनशॉट/X

यही दावा करते अन्य पोस्ट के अर्काइव यहां और यहां देखें.

क्या ये सच है ? : नहीं, वायरल वीडियो में देख रहा टोल प्लाजा केंद्र सरकार यानी नेशनल हाइवे अथॉरिटी ऑफ इंडिया (NHAI) के अंतर्गत नहीं आता है. ये सच है कि गोरखपुर लिंक एक्सप्रेसवे पर बाइक सवारों को भी टोल देना होगा, लेकिन ये पूरे देश भर के टोल प्लाजा पर लागू नहीं होगा जैसा कि पोस्ट में दावा किया गया है.

हमने ये सच कैसे पता लगाया ? : हमने वायरल क्लिप को की-फ्रेम में बांटकर गूगल लेंस की मदद से सर्च करना शुरू किया. हमें ये पूरी रिपोर्ट न्यूज 24 के ऑफिशियल यूट्यूब चैनल पर मिली.

रिपोर्ट के शुरुआत में ही पत्रकार अजीत सिंह बताते हैं कि ये गोरखपुर लिंक एक्सप्रेसवे पर स्थित भगवानपुर टोल प्लाजा है. यहां टोल प्लाजा के मैनेजर प्रदीप पाठक वीडियो के अंत में साफ बोलते दिख रहे हैं कि 90 किलोमीटर तक बाइक से लगभग 40 रुपए टोल लिया जाएगा.

उत्तरप्रदेश में एक्सप्रेसवे बनाने का काम सरकार द्वारा स्थापित की गई संस्था Uttar Pradesh Expressways Industrial Development Authority (UPEIDA) करती है. हमने यहां के जनसंपर्क अधिकारी (PRO) प्रशांत मिश्रा से संपर्क किया. उन्होंने स्पष्ट किया कि गोरखपुर लिंक एक्सप्रेसवे के टोल प्लाजा केंद्र सरकार के अंतर्गत नहीं आते, ये उत्तरप्रदेश सरकार का कार्यक्षेत्र है.

गोरखपुर लिंक एक्सप्रेसवे पर दो पहिया वाहन पर भी टोल लागू होगा. इस एक्सप्रेसवे के टोल उत्तरप्रदेश सरकार के अंतर्गत आते हैं न कि केंद्र सरकार या NHAI.
प्रशांत मिश्रा, PRO UPEIDA

कांग्रेस के पोस्ट के जवाब में नेशनल हाईवे अथॉरिटी ऑफ इंडिया (NHAI) ने भी स्पष्ट किया है कि वीडियो में दिख रहा टोल प्लाजा केंद्र के अंतर्गत नहीं आता.

NHAI का जवाब

दैनिक भास्कर की रिपोर्ट के मुताबिक, गोरखपुर लिंक एक्सप्रेसवे पर बाइक सवारों को 1 रुपए प्रति किलोमीटर और कार चालकों को 3 रुपए प्रति किलोमीटर के हिसाब से टोल देना होगा. गोरखपुर से चलने पर भगवानपुर टोल प्लाजा पहला टोल होगा. प्रवेश करने पर टोल नहीं लिया जाएगा, बाहर निकलने पर दूरी के हिसाब से टोल लिया जाएगा.

ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT

यमुना एक्सप्रेसवे पर भी बाइक पर टोल : ये पहला मामला नहीं है जब उत्तरप्रदेश सरकार बाइक सवारों से भी टोल वसूल रही है. नोएडा से आगरा को जोड़ने के लिए बने यमुना एक्सप्रेसवे पर भी ये लागू है. Yamuna Expressway Industrial Development Authority की आधिकारिक वेबसाइट पर टोल दरों की इस सूची में सबसे पहले दो पहिया/3 पहिया/ट्रैक्टर की दरें बताई गई हैं.

यमुना एक्सप्रेसवे की टोल दरें 

सोर्स : स्क्रीनशॉट/YEIDA

हमें ऐसी कोई विश्वसनीय न्यूज रिपोर्ट या सरकारी प्रेस रिलीज नहीं मिली, जिससे पुष्टि होती हो कि नेशनल हाइवे अथॉरिटी ऑफ इंडिया (NHAI) ने देश भर में बाइक सवारों से टोल वसूलने का फैसला लिया है.

निष्कर्ष : सोशल मीडिया पर उत्तरप्रदेश के एक एक्सप्रेसवे पर लिए जा रहे टैक्स को केंद्र सरकार के फैसले का बताकर भ्रामक दावे के साथ शेयर किया जा रहा है.

(अगर आपके पास भी ऐसी कोई जानकारी आती है, जिसके सच होने पर आपको शक है, तो पड़ताल के लिए हमारे वॉट्सऐप नंबर  9540511818 या फिर मेल आइडी webqoof@thequint.com पर भेजें. सच हम आपको बताएंगे. हमारी बाकी फैक्ट चेक स्टोरीज आप यहां पढ़ सकते हैं.)

Published: undefined

ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT