advertisement
प्रयागराज में चल रहे कुंभ (Kumbh 2025) को लेकर कई तरह के दावे सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे हैं. इसी बीच सोशल मीडिया पर बॉलीवुड एक्टर अमिताभ बच्चन और रेखा की की एक तस्वीर वायरल हो रही है. दावा किया जा रहा है कि ये कुंभ की है.
क्या यह दावा सही है ? यह तस्वीर असली नहीं है बल्कि AI की मदद से बनाई गई है. रिपोर्ट लिखे जाने तक अमिताभ बच्चन या रेखा के कुंभ में पहुंचने की कोई खबर नहीं है.
हमने सच का पता कैसे लगाया ? हमने इस तस्वीर पर गूगल लेंस की मदद से इमेज सर्च ऑप्शन का इस्तेमाल किया. हमारी सर्च में हमें यह तस्वीर किसी भी न्यूज स्टोरी में नहीं मिली.
अमिताभ बच्चन और रेखा के कुंभ में जाने से जुड़ी हमें कोई भी खबर भी हमें नहीं मिली.
इसके बाद यह तस्वीर असली है या नहीं यह जानने के लिए हमने HIVE Moderation टूल का इस्तेमाल किया.
AI से बनी तस्वीरों की जांच करने वाले टूल HIVE Moderation ने इस तस्वीर के AI से बने होने की प्रबल संभावना जताई.
HIVE के मुताबिक इस तस्वीर के AI से बने होने की 99.2 % संभावना बताई गई.
(सोर्स - HIVE)
Is It AI? के मुताबिक इस फोटो को AI की मदद से बनाया गया है.
(सोर्स - स्क्रीनशॉट/Is It AI)
निष्कर्ष: कुंभ में गंगा स्नान करते अमिताभ बच्चन और रेखा की AI की मदद से बनाई गई तस्वीर को असली बताकर सोशल मीडिया पर शेयर किया जा रहा है.
(अगर आपके पास भी ऐसी कोई जानकारी आती है, जिसके सच होने पर आपको शक है, तो पड़ताल के लिए हमारे वॉट्सऐप नंबर 9540511818 या फिर मेल आइडी webqoof@thequint.com पर भेजें. सच हम आपको बताएंगे. हमारी बाकी फैक्ट चेक स्टोरीज आप यहां पढ़ सकते हैं.)