कुमार विश्वास की ये फोटो असली तो है पर 10 साल पुरानी

फोटो मई 2014 की है, जब कुमार विश्वास अमेठी से AAP के टिकट पर चुनाव लड़ रहे थे.

Siddharth Sarathe
वेबकूफ
Published:
<div class="paragraphs"><p>हाल की बताकर वायरल है ये फोटो</p></div>
i

हाल की बताकर वायरल है ये फोटो

फोटो : Altered by The Quint

advertisement

कवि और आम आदमी पार्टी (AAP) के पूर्व नेता कुमार विश्वास (Kumar Vishwas) की एक फोटो वायरल है, जिसमें वो सफेद कुर्ता पजामा और ऊपर हरे रंग का केफ़ियेह (गमछा) डाले दिख रहे हैं. फोटो को शेयर कर कुमार विश्वास पर तंज कसा जा रहा है.

क्यों वायरल है ये फोटो ? : दरअसल, हाल में कुमार विश्वास ने कुछ ऐसे विवादित बयान दिए जिनके चलते उनपर दक्षिणपंथी होने और सांप्रदायिक नफरत को बढ़ावा देने के आरोप लगे. अब इस बीच कुमार विश्वास की ऐसे लिबास में तस्वीर वायरल हो रही है, जिसे आमतौर पर अरब का लिबास माना जाता है. इसलिए कुमार पर तंज कसा जा रहा है कि वो एक तरफ तो कथित हिंदुत्व की बात करते हैं दूसरी तरफ अरबी लिबास पहनते हैं.

पोस्ट का अर्काइव यहां देखें 

सोर्स : स्क्रीनशॉट/फेसबुक

क्या है इस फोटो का सच ? : फोटो मई 2014 की है, जब कुमार विश्वास आम आदमी पार्टी (AAP) में थे. कुमार ने AAP के टिकट पर अमेठी सीट से साल 2014 का लोकसभा चुनाव लड़ा था. फोटो को हाल का बताकर बिना पूरा संदर्भ दिए शेयर किया जा रहा है.

हमने ये सच कैसे पता लगाया ? : फोटो को गूगल लेंस के जरिए सर्च करने पर हमें ANI के 7 मई 2014 के X (पूर्व में ट्विटर) पोस्ट पर यही फोटो मिली.

यहां से हमें ये भी पता चला कि फोटो उत्तरप्रदेश के अमेठी की है, जब कुमार विश्वास ने वहां से AAP के टिकट पर चुनाव लड़ा था.

इसके अलावा हमें 2014 की ऐसी कई वीडियो रिपोर्ट्स भी मिलीं, जिनमें कुमार विश्वास इन्हीं कपड़ों में दिख रहे हैं.

ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT

निष्कर्ष : मतलब साफ है, कुमार विश्वास की 10 साल पुरानी फोटो का हाल का बताकर बिना पूरा संदर्भ दिए शेयर किया जा रहा है.

(अगर आपके पास भी ऐसी कोई जानकारी आती है, जिसके सच होने पर आपको शक है, तो पड़ताल के लिए हमारे वॉट्सऐप नंबर  9540511818 या फिर मेल आइडी webqoof@thequint.com पर भेजें. सच हम आपको बताएंगे. हमारी बाकी फैक्ट चेक स्टोरीज आप यहां पढ़ सकते हैं.)

Published: undefined

ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT