Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019Hindi Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019Webqoof Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019रेलवे ट्रैक पर कार चलाने वाली महिला मुस्लिम नहीं, वायरल दावा भ्रामक

रेलवे ट्रैक पर कार चलाने वाली महिला मुस्लिम नहीं, वायरल दावा भ्रामक

इस घटना में शामिल महिला लखनऊ की 34 वर्षीय वामिका सोनी है.

फैजान अहमद
वेबकूफ
Published:
<div class="paragraphs"><p>रेलवे ट्रैक पर कार चलाने वाली महिला मुस्लिम नहीं, वायरल दावा भ्रामक</p></div>
i

रेलवे ट्रैक पर कार चलाने वाली महिला मुस्लिम नहीं, वायरल दावा भ्रामक

(Altered By The Quint)

advertisement

सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें देखा जा सकता है कि एक महिला रेल की पटरियों पर कार चलाती हुई देखी जा सकती है.

दावा: इसे इस दावे के साथ शेयर किया जा रहा है कि तेलंगाना में एक मुस्लिम महिला ने रेल की पटरियों पर कार चलाई और रॉड से लोगों पर हमला किया है.

इस पोस्ट का अर्काइव यहां देखें

(सोर्स - स्क्रीनशॉट/X)

( ऐसे ही दावे करने वाले अन्य पोस्ट के अर्काइव आप यहां और यहां देख सकते हैं. )

क्या यह दावा सही है ? नहीं, यह दावा सही नहीं है. इस घटना में आरोपी महिला लखनऊ की 34 वर्षीय वामिका सोनी है.

हमने सच का पता कैसे लगाया ? हमने गूगल पर मामले से जुड़े कीवर्ड्स (women drive car on railway track ) सर्च किए. हमें Economic Times की यह न्यूज रिपोर्ट मिली.

  • रिपोर्ट के मुताबिक लखनऊ की सॉफ्टवेयर इंजीनियर वामिका सोनी, जो वर्तमान में शंकरपल्ली में रहती है, कथित तौर पर बहुत ज्यादा नशे में थीं. पुलिस के मुताबिक हाल ही में हैदराबाद की एक IT कंपनी में उनकी नौकरी चली गई थी.

इस रिपोर्ट को यहां पढ़ा जा सकता है. 

(सोर्स - स्क्रीनशॉट/Economic Times)

  • हमें The Hindu की यह रिपोर्ट मिली जिसमें लिखा था कि लखनऊ की मूल निवासी वामिका सोनी वर्तमान में शंकरपल्ली में रहती है. सोशल मीडिया पर वायरल हुए एक वीडियो में, वह रेलवे कर्मियों द्वारा रोकने की कोशिश के बावजूद पटरियों पर तेजी से भागती हुई दिखाई दे रही है. अन्य न्यूज रिपोर्ट्स में भी महिला का नाम यही बताया गया है.

ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT

FIR में क्या लिखा ? : हमें इन न्यूज रिपोर्ट्स के जरिए पता चला की इस मामले में दो FIR दर्ज की गई हैं. जिसमें पहली FIR आरपीएस विकाराबाद में (FIR No. 102/2025) दर्ज की गई हैं, जिसमे महिला का नाम नहीं है.

FIR में महिला का नाम वोमिका सोनी बताया गया है. 

निष्कर्ष: तेलंगाना में रेलवे ट्रैक पर कार चलाने वाली महिला मुस्लिम नहीं है, वायरल दावा भ्रामक है.

(अगर आपके पास भी ऐसी कोई जानकारी आती है, जिसके सच होने पर आपको शक है, तो पड़ताल के लिए हमारे वॉट्सऐप नंबर  9540511818 या फिर मेल आइडी webqoof@thequint.com पर भेजें. सच हम आपको बताएंगे. हमारी बाकी फैक्ट चेक स्टोरीज आप यहां पढ़ सकते हैं.)

Published: undefined

ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT