advertisement
पंजाब के कई इलाके बीते दिनों से बाढ़ ग्रस्त है और इस बीच पंजाब से बाढ़ के प्रभाव की अलग-अलग तस्वीरें और वीडियो सोशल मीडिया पर आ रहे हैं.
दावा: इस बीच सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है जिसे पंजाब की घटना का बताकर शेयर किया जा रहा है.
क्या यह दावा सही है ? नहीं, यह दावा सही नहीं है.
यह वीडियो असली नहीं है बल्कि AI की मदद से बनाया गया है.
हमने सच का पता कैसे लगाया ? इस वीडियो को ध्यान से देखने पर हमने पाया कि बाढ़ के पानी में डूब रही कोई भी चीज या व्यक्ति पानी में डूबने के बाद ऊपर तैरती हुई नजर नहीं आती है बल्कि गायब हो जाती है.
किसी व्यक्ति के असली होने का भी कोई सबूत इस वीडियो में नहीं मिल रहा था जिस वजह से हमें इसके AI से बने होने का शक हुआ.
इसकी पुष्टि के लिए हमने AI की जांच करने वाले टूल DeepFake-O-Meter पर अपलोड किया जहां अलग-अलग डिटेक्टर से इस वीडियो की पड़ताल की गई.
इस वीडियो के AI से बने होने की 100 प्रतिशत संभावना जताई गई है.
(सोर्स - स्क्रीनशॉट/DeepFake-O-Meter)
AI वीडियो की जांच करने वाली एक अन्य वेबसाइट aivideodetector पर इस वीडियो की अलग-अलग में बांटकर जांच की गई तो पाया गया कि इस वीडियो के AI से बने होने की काफी संभावना है.
इस वीडियो के AI से बने होने की संभावना जताई गई है.
(सोर्स - स्क्रीनशॉट /Aivideodetector)
इससे सम्बंधित कीवर्ड्स सर्च करने पर हमें इस वीडियो की कोई विश्वसनीय जानकरी नहीं मिली.
पंजाब बाढ़ की ताजा अपडेट: पंजाब में पिछले दो दिनों में बाढ़ से ज्यादा नुकसान नहीं हुआ है. स्थिति धीरे-धीरे नियंत्रण में आ रही है. पटियाला और लुधियाना के कुछ गांव को छोड़कर, जो हाल ही में तंगरी और मारकंडा के उफान पर होने और भाखड़ा बांध से अतिरिक्त पानी छोड़े जाने के कारण जलमग्न हो गए थे, बाकी सब पर कड़ी निगरानी रखी जा रही है.
निष्कर्ष: AI की मदद से बने वीडियो को पंजाब बाढ़ का असली वीडियो बताकर भ्रामक दावों के साथ शेयर किया जा रहा है.
(अगर आपके पास भी ऐसी कोई जानकारी आती है, जिसके सच होने पर आपको शक है, तो पड़ताल के लिए हमारे वॉट्सऐप नंबर 9540511818 या फिर मेल आइडी webqoof@thequint.com पर भेजें. सच हम आपको बताएंगे. हमारी बाकी फैक्ट चेक स्टोरीज आप यहां पढ़ सकते हैं.? )