advertisement
एक्स (पूर्व में ट्विटर) पर एक वीडियो व्यापक रूप से शेयर किया जा रहा है, जिसमें किसी जगह लगातार धमाके हो रहे हैं और लोग उन धमकों से बचने के लिए सुरक्षित जगह की तरफ भाग रहे हैं. कुछ यूजर्स ने दावा किया है कि यह पाकिस्तान के सियालकोट में भारतीय सेना के हमले का "हालिया वीडियो" है जिसे अल जजीरा (Al Jazeera) ने अपलोड किया है.
X (पूर्व में ट्विटर) यूजर @kiranpatel1977 द्वारा शेयर किए गए इस दावे को यह रिपोर्ट लिखे जाने तक लगभग 15 लाख बार देखा जा चुका है.
हमने सच का पता कैसे लगाया ?: हमने Google Lens का इस्तेमाल करके वायरल वीडियो पर रिवर्स इमेज सर्च ऑप्शन का इस्तेमाल किया, जिससे हमें 9 नवंबर 2023 को शेयर की गई यह X पोस्ट मिली.
इस पोस्ट में वही क्लिप थी, जिसे इजराइल द्वारा "उत्तरी गाजा पट्टी में इंडोनेशियाई अस्पताल के आस-पास" बमबारी के रूप में बताकर शेयर किया गया था.
यहां से अंदाजा लगाते हुए हमने अल जजीरा (Al Jazeera) के यूट्यूब चैनल पर 'Indonesia Hospital Gaza' कीवर्ड लिखकर सर्च करना शुरू किया.
इसकी मदद से हमें एक वीडियो दिखा, जिसे 9 नवंबर 2023 को शेयर किया गया था, जिसका टाइटल था 'Injuries reported in Gaza’s Indonesian hospital' ( गाज़ा के इंडोनेशियाई अस्पताल में घायलों की सूचना ) इसमें वीडियो से ली गई एक तस्वीर थंबनेल के रूप में इस्तेमाल की गई थी.
वायरल क्लिप इस रिपोर्ट में 5:07 मिनट से शुरू होती है.
निष्कर्ष: गाज़ा का एक पुराना वीडियो इस झूठे दावे के साथ वायरल हो रहा है कि यह पाकिस्तान के सियालकोट में भारतीय सेना के हमले का हालिया फुटेज है.
(अगर आपके पास भी ऐसी कोई जानकारी आती है, जिसके सच होने पर आपको शक है, तो पड़ताल के लिए हमारे वॉट्सऐप नंबर 9540511818 या फिर मेल आइडी webqoof@thequint.com पर भेजें. सच हम आपको बताएंगे. हमारी बाकी फैक्ट चेक स्टोरीज आप यहां पढ़ सकते हैं.)