ADVERTISEMENTREMOVE AD

Pak में आटे की बोरी के लिए लड़ते लोगों का ये वीडियो हाल का नहीं,पुराना है

वायरल वीडियो 2022 से इंटरनेट पर मौजूद है और इसका पाकिस्तान में हालिया संकट से कोई संबंध नहीं है.

Published
story-hero-img
i
Aa
Aa
Small
Aa
Medium
Aa
Large

पाकिस्तान (Pakistan) की हालिया घटना बताकर 40 सेकेंड का एक वीडियो शेयर किया जा रहा है. वीडियो में कुछ लोग गेहूं की एक बोरी के लिए झगड़ते दिख रहे हैं.

किसने किया है वीडियो शेयर?: इस वीडियो को Times Now, DNA India, ABP News और Zee News जैसे कई मीडिया ऑर्गनाइजेशन ने शेयर किया है.

  • पोस्ट का आर्काइव देखने के लिए यहां क्लिक करें

    (सोर्स: स्क्रीनशॉट/Times Now)

ADVERTISEMENTREMOVE AD

क्विंट ने भी एक वीडियो में गलती से इस क्लिप का इस्तेमाल किया था, जिसे बाद में हटा लिया गया है.

वेरिफाइड यूजर्स ने भी शेयर किया दावा: भारतीय जनता पार्टी (BJP) विधायक डॉ. शलभ मणि त्रिपाठी (आर्काइव) ने वीडियो ट्वीट कर कैप्शन में लिखा, ''श्रीलंका और चीन के बाद अब आटे के लिए लड़ते पाकिस्तान की हालत देख लीजिए और चैन मनाइए कि आप श्री @narendramodiजी के भारत में हैं !!''

स्टोरी लिखते समय तक वीडियो को 9 लाख से ज्यादा व्यूज मिल चुके हैं.

ये वीडियो ह्यूमन राइट्स एक्टिविस्ट ज्योत जीत ने भी शेयर किया है. (आर्काइव यहां देखें)

सच क्या है?: वीडियो सितंबर 2022 से इंटरनेट पर मौजूद है और पाकिस्तान में हाल में आए खाद्य संकट से पहले का है.

हमने सच का पता कैसे लगाया?: वीडियो वेरिफिकेशन टूल InVID का इस्तेमाल कर हमने वीडियो को कई कीफ्रेम में बांटा और उनमें से कुछ पर रिवर्स इमेज सर्च किया.

  • इससे हमें "Liaqat Baloch" नाम के एक अनवेरिफाइड ट्विटर हैंडल पर यही वीडियो मिला.

  • इसे 6 सितंबर को शेयर किया गया था, जिसका कैप्शन में उर्दू में था. गूगल ट्रांसलेटर की मदद से उसका अनुवाद इस प्रकार है, "बाढ़ पीड़ितों के लिए सिरदर्द बन गई बाढ़ राहत".

  • पिछले साल पाकिस्तान में आई भयानक बाढ़ में 3.3 करोड़ से ज्यादा लोगों को प्रभावित किया था.

  • इसकी वजह से अरबों डॉलर का नुकसान और एक हजार से ज्यादा लोगों की जान गई थी.

  • पाकिस्तान पहले से ही आर्थिक संकट का सामना कर रहा था. बाढ़ की वजह से ये स्थिति और खराब हो गई है.

  • हमने पाया कि इस वीडियो को सितंबर 2022 में ही कई अन्य यूजर्स ने भी शेयर किया था. ऐसे पोस्ट के आर्काइव आप यहां और यहां देख सकते हैं.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

अभी कैसे हालात हैं पाकिस्तान में?:

  • रिपोर्ट्स के मुताबिक, पाकिस्तान में खाने की कीमतें बढ़ गई हैं जिससे पूरे देश में परेशानी का माहौल है.

  • पाकिस्तान ब्यूरो ऑफ स्टैटिस्टिक्स (PBS) के मुताबिक, दिसंबर 2022 तक देश में महंगाई दर 24.5 प्रतिशत दर्ज की गई है. पाकिस्तान पीएम शहबाज शरीफ ने एक इंटरनेशनल कॉन्फ्रेंस में मदद की गुहार लगाई है.

पाकिस्तान के मीडिया ऑर्गनाइजेशन Tribune में पब्लिश्ड हालिया रिपोर्ट के मुताबिक, देश में गेहूं के आटे का संकट गहरा गया है. खुले बाजार में 20 किलो आटे के बैग की कीमत 2000 से 3000 रुपये तक पहुंच गई है.

निष्कर्ष: हालांकि, हम स्वतंत्र रूप से वीडियो की लोकेशन या इसके संदर्भ को वेरिफाई नहीं कर पाए, लेकिन ये साफ है कि वीडियो पुराना है. और इसका पाकिस्तान में हालिया संकट से कोई संबंध नहीं है.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

(अगर आपके पास भी ऐसी कोई जानकारी आती है, जिसके सच होने पर आपको शक है, तो पड़ताल के लिए हमारे वॉट्सऐप नंबर 9643651818 या फिर मेल आइडी webqoof@thequint.com पर भेजें. सच हम आपको बताएंगे. हमारी बाकी फैक्ट चेक स्टोरीज आप यहां पढ़ सकते हैं)

Speaking truth to power requires allies like you.
Become a Member
Monthly
6-Monthly
Annual
Check Member Benefits
×
×