Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019Fit Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019COVID-19 लॉकडाउन सही तरीके से नहीं हटने पर बढ़ेंगी मुश्किलें: WHO

COVID-19 लॉकडाउन सही तरीके से नहीं हटने पर बढ़ेंगी मुश्किलें: WHO

COVID-19 लॉकडाउन सही तरीके से नहीं हटने पर बढ़ेंगी मुश्किलें: WHO
आईएएनएस
Fit
Published:
सलाह दी गई है कि लॉकडाउन से बाहर निकलने के उपाय बेहद सावधानी से करें
सलाह दी गई है कि लॉकडाउन से बाहर निकलने के उपाय बेहद सावधानी से करें
ADVERTISEMENT

विश्व स्वास्थ्य संगठन (WHO) के प्रमुख ने दुनिया के देशों का आगाह कर कहा है कि अगर लॉकडाउन को सही तरीके से नहीं हटाया गया, तो इससे मुश्किलें बढ़ सकती हैं.

WHO के महानिदेशक ट्रेडोस अधनोम घेब्रेयसस ने चेताते हुए कहा कि अधिकतर देश कोविड-19 संक्रमण की रोकथाम के मद्देनजर अपने यहां लागू तथाकथित लॉकडाउन प्रतिबंधों को कम करने पर विचार कर रहे हैं, लेकिन उन्हें चाहिए कि वे लॉकडाउन से बाहर निकलने के उपाय बेहद सावधानी से करें.

लॉकडाउन में लौटने का रिस्क कम करें

समाचार एजेंसी सिन्हुआ ने बुधवार को जिनेवा में हुई एक ऑनलाइन प्रेस कॉन्फ्रेंस में उनके हवाले से कहा, "अगर देशों द्वारा संक्रमण का प्रबंधन बेहद सावधानी और चरणबद्ध तरीके से नहीं किया गया, तो ऐसी स्थिति में लॉकडाउन में फिर से लौटने का जोखिम वास्तविक रूप से बना हुआ है."

WHO ने छह मापदंडों पर विचार करने के लिए सभी देशों से सिफारिश की है:

  1. सख्त निगरानी

  2. आइसोलेशन

  3. हर मामले में टेस्टिंग कर उपचार करना

  4. हर संपर्क को ट्रेस करना

  5. वर्कप्लेस व स्कूलों में पर्याप्त निवारक उपाय अपनाना

  6. पोस्ट लॉकडाउन के नए मानदंड पर जनता का पूरा सहयोग पाना

COVID-19: हर दिन औसतन 80 हजार मामले

विश्व स्वास्थ संगठन प्रमुख ने कहा कि WHO को मिली रिपोर्ट के अनुसार, लगभग 2 लाख 50 हजार लोगों की मौत सहित कोविड-19 संक्रमण के अब तक 35 लाख से अधिक मामले देखने को मिले हैं.

उन्होंने कहा कि अप्रैल की शुरुआत के बाद से हर दिन औसतन 80 हजार के लगभग मामले आ रहे हैं.

ट्रेडोस ने कहा, "ये सिर्फ संख्या नहीं हैं.. हर एक मामले में एक मां-बाप, बेटा-बेटी, भाई-बहन या दोस्त शामिल हैं."

(At The Quint, we are answerable only to our audience. Play an active role in shaping our journalism by becoming a member. Because the truth is worth it.)

Published: undefined

ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT