‘आजादी अपने आप में एक किताब है’

वो किताब है, जिसमें उन सारी चीजों का जिक्र है, जिसका उपयोग आज के लोग कर ही नहीं पा रहे हैं.
The Quint
BOL
Published:
आजादी!
|
(Photo: Erum Gour/The Quint)
आजादी!
ADVERTISEMENT

आजादी!
अपने आप में एक किताब है.
वो किताब है, जिसमें उन सारी चीजों का जिक्र है,
जिसका उपयोग आज के लोग कर ही नहीं पा रहे हैं.

आजादी के सही मायने तब निकलेंगे.
जब किसी महिला को रात के अंधेरे में,
अकेले निकलने में डर नहीं लगेगा.

कोई क्या खायेगा.
क्या पहनेगा.
क्या पढ़ेगा.
क्या बोलेगा.

जब इन सब चीजों में किसी और की भागीदारी नहीं होगी.
सही मायने में तब लोग आजाद रहेंगे!
Raza’s ‘Bol’

ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT

(At The Quint, we are answerable only to our audience. Play an active role in shaping our journalism by becoming a member. Because the truth is worth it.)

Published: undefined

ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT