ADVERTISEMENTREMOVE AD

उत्तरप्रदेश में 2017 के बाद नहीं हुआ कोई दंगा? CM योगी के दावे की पड़ताल

योगी आदित्यनाथ ने दावा किया है कि उत्तर प्रदेश में 2017 के बाद से कोई दंगा नहीं हुआ है

Updated
story-hero-img
i
Aa
Aa
Small
Aa
Medium
Aa
Large

(ये स्टोरी पहली बार 21 मार्च 2021 को पब्लिश हुई थी. हालांकि, इसे क्विंट के आर्काइव से निकालकर फिर से पब्लिश किया गया है. ऐसा इसलिए क्योंकि यूपी सीएम योगी आदित्यनाथ ने 18 अप्रैल 2023 को लखनऊ में PM MITRA योजना के लॉन्च के दौरान ऐसा ही दावा फिर से किया. हालांकि, NCRB के आंकड़े बताते हैं कि उत्तरप्रदेश में 2021 में दंगों के 5302 मामले दर्ज हुए हैं.)

उत्तर प्रदेश में बीजेपी सरकार के चार साल पूरे होने पर 19 मार्च को एक प्रेस कॉन्फ्रेंस रखी गई. जिसमें सीएम योगी आदित्यनाथ ने सरकार की सफलताएं गिनाईं. इस दौरान योगी ने फिर ये झूठा दावा किया कि उत्तर प्रदेश में 2017 के बाद से दंगे का कोई मामला सामने नहीं आया.

ये वही उत्तर प्रदेश है जहां कोई भी उत्सव शांति पूर्वक नहीं मनाया जा सकता था. आज, मैं खुशी और गर्व के साथ कह सकता हूं कि पिछले चार सालों में सभी उत्सव और त्योहार शांतिपूर्वक मनाए गए हैं. यही नहीं, पिछले चार सालों में राज्य में कोई दंगा नहीं हुआ है.
योगी आदित्यनाथ, मुख्यमंत्री उत्तर प्रदेश

योगी आदित्यनाथ ने यही दावा जनवरी, 2019 में भी किया था. द क्विंट की वेबकूफ टीम समेत कई फैक्ट चेकिंग वेबसाइट्स की पड़ताल में ये दावा झूठा साबित हुआ था.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

आंकड़े बताते हैं: यूपी में 5,714 दंगे हुए

नेशनल क्राइम रिकॉर्ड ब्यूरो (NCRB) के साल 2019 के डेटा के मुताबिक यूपी में एक साल में 5,714 दंगों के मामले सामने आए. महाराष्ट्र और बिहार के बाद दंगे के मामले में यूपी तीसरे स्थान पर रहा.  साल 2018 में यूपी दंगे के 8,908 मामलों के साथ तीसरे स्थान पर और साल 2017 में दंगों के 8,990 मामलों के साथ बिहार के बाद दूसरे स्थान पर रहा.

केंद्रीय गृह मंत्रालय ने 11 दिसंबर, 2018 को लोकसभा में एक सवाल का जवाब देते हुए बताया कि साल 2017 में सांप्रदायिक घटनाओं के मामले में यूपी पहले स्थान पर रहा. 2014-16 के बाद राज्य में इस तरह के सबसे ज्यादा मामले सामने आए.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

सांप्रदायिक दंगों से जुड़ी रिपोर्ट्स पर एक नजर

2018 की कुछ मीडिया रिपोर्ट्स पर ही एक नजर डालें तो सीएम योगी का दावा साफतौर पर भ्रामक नजर आता है. जनवरी 2018 में हिंदू और मुस्लिम समुदाय के लोगों के बीच हुए टकराव से तनाव बढ़ गया था. तीन दुकानें दो बसें और एक कार आगजनी का शिकार हुईं. 112 लोगों की गिरफ्तारी हुई और इस तनाव ने एक शख्स की जान भी ले ली थी.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

उत्तर प्रदेश पुलिस ने नागरिकता संशोधन कानून के विरोध में प्रदर्शन कर रहे 135 लोगों पर आजमगढ़ के बिलारियागंज इलाके में दंगा करने के आरोप में मामला भी दर्ज किया था.

उत्तर प्रदेश विधानसभा में एसपी सांसद राकेश प्रताप सिंह के फरवरी 2020 में हुए सीएए आंदोलन से जुड़े एक सवाल का योगी आदित्यनाथ ने लिखित जवाब दिया था. ये जवाब ही योगी के हालिया दावे को झूठा साबित करता है.

न्यूज एजेंसी पीटीआई के मुताबिक, उस समय योगी आदित्यनाथ ने बताया था कि, पिछले छह महीने में दंगों में 21 लोगों की जान गई.

योगी आदित्यनाथ ने कहा था-

पिछले छह महीनों में, राज्य में दंगों, विरोध प्रदर्शनों में 21 लोग मारे गए. प्रदर्शनकारियों के पथराव से 400 पुलिसकर्मी घायल हो गए, 61 पुलिसकर्मी गोली लगने से घायल हुए.
ADVERTISEMENTREMOVE AD

यूपी में शांतिपूर्वक त्योहारों के दावे का सच

ये दावा तथ्यों की कसौटी पर खरा नहीं उतरता क्योंकि त्योहारों के दौरान भी हिंसा की कई खबरें सामने आई हैं. पीलीभीत में मार्च 2019 में होली के दौरान दो समुदायों के बीच टकराव का मामला सामने आया. इस टकराव में 1 शख्स की जान गई और चार घायल हो गए थे.

सितंबर 2018 में मोहर्रम के दौरान गोरखपुर में भीड़ और पुलिस के बीच मुठभेड़ हुई. इसमें कई लोग घायल भी हुए थे. डेक्कन हैराल्ड की खबर के मुताबिक पथराव कर रही हिंसक भीड़ से निपटने केे लिए पुलिस को लाठीचार्ज और आंसू गैस का इस्तेमाल करना पड़ा था.

हिंदुस्तान टाइम्स की रिपोर्ट के मुताबिक, अक्टूबर 2017 में मोहर्रम के दौरान यूपी में झड़प की कई घटनाएंं हुई थीं. बलिया में छह लोग घायल हो गए थे और चार दो पहिया वाहनों को आग के हवाले कर दिया गया था. वहीं कानपुर में 30 लोग घायल हुए थे और 10 गाड़ियों और दुकानों में आगजनी व तोड़फोड़ हुई थी.

मतलब साफ है - मीडिया रिपोर्ट्स और सरकार के ही आंकड़े ये साबित करते हैं कि यूपी सीएम योगी आदित्यनाथ का दावा झूठा है.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

सीएम योगी ने फिर से किया है यही दावा

लखनऊ में पीएम मित्र पार्क के लॉन्च के दौरान संबोधन में सीएम योगी ने फिर से दावा किया कि राज्य में 2017 के बाद से कोई दंगा नहीं हुआ है.

गैंग्स्टर से नेता बने अतीक अहमद और उसके भाई अशरफ की प्रयागराज में 15 अप्रैल को पुलिस हिरासत में हत्या कर दी गई. इसके कुछ समय बाद ही सीएम योगी ने ये बयान दिया है.

हालांकि, NCRB की 2021 की रिपोर्ट राज्य में दंगों के 5302 रजिस्टर्ड मामले दर्शाती है.

(अगर आपके पास भी ऐसी कोई जानकारी आती है, जिसके सच होने पर आपको शक है, तो पड़ताल के लिए हमारे वॉट्सऐप नंबर 9643651818 या फिर मेल आइडी webqoof@thequint.com पर भेजें. सच हम आपको बताएंगे. हमारी बाकी फैक्ट चेक स्टोरीज आप यहां पढ़ सकते हैं)

Published: 
Speaking truth to power requires allies like you.
Become a Member
Monthly
6-Monthly
Annual
Check Member Benefits
×
×