ADVERTISEMENTREMOVE AD

प्रिया मलिक ने ओलंपिक में नहीं, विश्व कैडेट रेसलिंग चैंपियनशिप में जीता है गोल्ड

प्रिया मलिक ने ये गोल्ड मेडल हंगरी के बुडापेस्ट में वर्ल्ड कैडेट रेसलिंग चैंपियनशिप में जीता है.

story-hero-img
i
Aa
Aa
Small
Aa
Medium
Aa
Large

कई यूजर्स सोशल मीडिया पर रेसलर प्रिया मलिक की एक फोटो शेयर कर उन्हें 2020 Tokyo Olympic में कुश्ती के लिए गोल्ड मेडल जीतने के लिए बधाई दे रहे हैं. इस फोटो में प्रिया मलिक जीतने के बाद अपनी खुशी जाहिर करती हुई नजर आ रही हैं.

हालांकि, उन्होंने ये गोल्ड मेडल 2020 टोक्यो ओलंपिक में नहीं, बल्कि हंगरी के बुडापेस्ट में वर्ल्ड कैडेट रेसलिंग चैंपियनशिप में जीता है. उन्होंने 73 किग्रा भार वर्ग में बेलारूस की सेनिया पटापेविच को हराकर ये पदक अपने नाम किया.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

दावा

कई सोशल मीडिया यूजर्स ने पहलवान को गोल्ड मेडल जीतने पर बधाई दी और दावा किया कि उन्होंने टोक्यो ओलंपिक में भारत को गौरवान्वित किया है.

कई जाने-माने नामों ने प्रिया मलिक को ओलंपिक गोल्ड जीतने पर बधाई दी. इनमें क्रिकेट कमेंटेटर रीमा मल्होत्रा, एफएमसीजी कंपनी पारले-जी, पॉलिटीशियन अल्का लांबा, आरजे सईमा और मिलिंद सोमन जैसे नाम शामिल हैं. पॉलिटीशियन तेजस्वी सूर्या और राइटर शोभा डे ने भी मलिक को बधाई देने के लिए ट्वीट किया था. हालांकि, बाद में उनके ट्वीट हटा लिए गए.

सोशल मीडिया पर किए गए ऐसे ही दावों के आर्काइव आप यहां, यहां, यहां और यहां देख सकते हैं.

पड़ताल में हमने क्या पाया

खेल एवं युवा मंत्रालय, खेल विभाग ने प्रिया मलिक को विश्व चैंपियन बनने और भारत के लिए गोल्ड जीतने के लिए ट्वीट करके बधाई दी.

हमें Indian Express की एक रिपोर्ट भी मिली, जिसमें इस्तेमाल की गई फोटो में, वर्ल्ड कैडेट रेसलिंग चैंपियनशिप में जीत मिलने के बाद उन्हें खुशी मनाते देखा जा सकता है.

यूनाइटेड वर्ल्ड रेसलिंग के ट्वीट से भी इस बात की पुष्टि होती है कि उन्होंने वर्ल्ड कैडेट रेसलिंग चैंपियनशिप में गोलड मेडल जीता है.

ADVERTISEMENTREMOVE AD
कई उन यूजर्स ने या तो अपने पोस्ट हटा लिए हैं या इसके बारे में स्पष्टीकरण जारी किया है, जिन्होंने शुरुआत में मलिक को टोक्यो ओलंपिक में गोल्ड मेडल जीतने के लिए बधाई दी थी.

मतलब साफ है प्रिया मलिक ने गोल्ड मेडल टोक्यो ओलंपिक में नहीं, बल्कि हंगरी में आयोजित विश्व कैडेट कुश्ती चैंपियनशिप में जीता है.

Speaking truth to power requires allies like you.
Become a Member
Monthly
6-Monthly
Annual
Check Member Benefits
×
×