सोशल मीडिया में दो महिलाओं की ब्लैक एंड वाइट फोटो शेयर करके ये दावा किया जा रहा है कि फोटो में दिख रही दोनों महिलाओं में से एक वर्तमान वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण और दूसरी तमिलनाडु की पूर्व मुख्यमंत्री जयललिता हैं.
हालांकि, जांच में हमने इस दावे को गलत पाया. इस फोटो में जयललिता के साथ तमिल राइटर और एक्टिवस्ट शिवशंकरी चंद्रशेखरन है न कि निर्मला सीतारमण.
दावा
यह फोटो सोशल मीडिया में इस दावे के साथ शेयर किया जा रहा है, 'जयललिता और हमारी वर्तमान वित्त मंत्री की एक दुर्लभ फोटो'
जांच में हमने पाया कि इस फोटो को जून 2020 में कई फेसबुक और ट्विटर यूजर ने शेयर किया था. फरवरी 2021 में दोबारा से इसी दावे के साथ ये फोटो शेयर की जाने लगी.
पड़ताल में हमने क्या पाया
वायरल फोटो को गूगल पर रिवर्स सर्च करने पर हमने पाया कि अन्य फेसबूक यूजर्स भी इसी फोटो को शेयर कर रहे हैं. हालांकि इन यूजर्स ने इस फोटो को शेयर करके लिखा है कि फोटो में जयललिता के साथ दिख रहीं दूसरी महिला तमिल राइटर और ऐक्टिविस्ट शिवशंकरी चंद्रशेखरन हैं, निर्मला सीतारमण नहीं.
हमें जयललिता और शिवशंकरी से संबंधित कुछ पोस्ट मिले जिनमें इस बात का जिक्र था कि दोनों दोस्त थीं. हमें DT Next नाम की एक स्थानीय न्यूज वेबसाइट पर पब्लिश एक आर्टिकल मिला जिसमें Thanthi TV की एक डॉक्युमेंट्री 'Jayalalitha Enum Naan' के एक एपीसोड के ऊपर बात की गई थी. इस आर्टिकल में जयललिता और शिवशंकरी की कुछ फोटो थीं.
शिवशंकरी ने 36 उपन्यास, 48 लघु उपन्यास, 150 लघु कथाएं और इंदिरा गांधी और श्री जीडी नायडू की बायोग्राफी लिखी हैं.
वायरल हो रही फोटो में सबसे नीचे दाईं ओर लिखा देखा जा सकता है, ‘kliked by stills ravi’ यानी इस फोटो को ‘Stills Ravi’ ने खींचा था. हमने पाया कि फोटोग्राफर रवि वर्मा वी अपनी फोटो में ‘Stills Ravi’ नाम का इस्तेमाल करते हैं. हमें रवि वर्मा के सोशल मीडिया अकाउंट को ध्यान से देखने पर इस फोटो के बारे में 30 मई 2020 का एक पोस्ट मिला.
उन्होंने उनको आए सवालों के स्क्रीनशॉट पोस्ट किए. इन सवालों में उनसे पूछा गया था कि क्या जयललिता के साथ बैठी महिला सच में निर्माला सीतारमण हैं और उन्होंने उन्हें जवाब दिया था कि उनके बगल में बैठी महिला शिवशंकरी हैं.
हमें तिरुचिरापल्ली के निर्मला सीतारमण के कॉलेज के दिनों की फोटो भी मिली. इसे उन्होंने अपने ट्विटर प्रोफाइल पर पोस्ट किया था. दोनों फोटो कंपेयर करने पर हमने पाया कि जयललिता के साथ बैठी महिला सीतारमण नहीं हैं.
मतलब साफ है कि जयललिता और तमिल राइटर शिवशंकरी की फोटो को जयललिता और निर्मला सीतरामण की फोटो बताकर गलत दावे से शेयर किया जा रहा है.