हाथ में तलवार लेकर एक बाइकसवार पर हमला करते एक शख्स का वीडियो सोशल मीडिया पर इस दावे के साथ वायरल हो गया है कि ये पश्चिम बंगाल की हालिया घटना है. वीडियो शेयर करने वाले यूजर्स ने इस मामले में सांप्रदायिक एंगल का दावा किया है.
वायरल पोस्ट में क्या है ?: वीडियो शेयर करने वाले यूजर्स ने कैप्शन में लिखा है, "यह देखलो हिंदुओं, यह वीडियो पश्चिम बंगाल में हिंदुओं की स्थिति को दर्शाती है कि वहां हमारे हिंदू किस प्रकार रह रहे हैं, जहां हिंदू घटेगा मुसलमान बढ़ेगा, वहां हिंदू को इसी प्रकार.... जाग जाओ हिंदुओं, अपनी संख्या को घटने मत दो."
क्या है सच ? : ये घटना असल में पंजाब के समराला की है, जहां सुरिंदर सिंह 'बिल्लू' नाम के शख्स ने अपने पड़ोसी कुलतार सिंह पर हमला किया था.
खन्ना एसएसपी, ज्योति यादव ने द क्विंट से पुष्टि की है कि घटना में कोई सांप्रदायिक एंगल नहीं है.
हमें कैसे पता चला सच?: वायरल वीडियो के कीफ्रेम्स पर गूगल लेंस सर्च करने पर, हमें द ट्रिब्यून में हाल ही में पब्लिश हुई एक न्यूज रिपोर्ट मिली.
रिपोर्ट के मुताबिक, समराला के कपिला कॉलोनी में, कुलतार सिंह नाम के एक वकील पर उसके पड़ोसी बिल्लू ने तलवार से हमला कर दिया था. आरोपी ने वकील की पत्नी और मां पर भी हमला किया.
इस हमले में सिंह और उनके परिवार के सदस्य घायल हो गए, जिनका बाद में इलाज किया गया.
हिंदुस्तान टाइम्स की एक रिपोर्ट में, आरोपी की पहचान सुरिंदर सिंह (बिल्लू) के तौर पर हुई है. इसमें कहा गया है कि आरोपी ने अपने पड़ोसी पर तब हमला किया जब वो काम पर जाने के लिए घर से निकल रहा था.
पीड़ित की पत्नी, मनप्रीत कौर (28) और मां, शरणजीत कौर (58) को इलाज के लिए स्थानीय अस्पताल में भर्ती कराया गया.
पुलिस ने क्या कहा ? : द क्विंट की वेबकूफ टीम ने खन्ना एसएसपी, ज्योति खन्ना से संपर्क किया, जिन्होंने मामले में किसी भी सांप्रदायिक एंगल से इनकार किया है. उन्होंने बताया कि आरोपी मानसिक रूप से बीमार था.
तुरंत कार्रवाई की गई और आरोपी को उसी दिन गिरफ्तार कर लिया गया. बीएनएस की धारा 109 (हत्या का प्रयास) के तहत एफआईआर दर्ज की गई है."
ज्योति यादव, एसएसपी खन्ना
निष्कर्ष: इससे साफ होता है कि पंजाब के वीडियो को गलत तरीके से सांप्रदायिक एंगल देकर पश्चिम बंगाल का बताकर शेयर किया जा रहा है.
(अगर आपके पास भी ऐसी कोई जानकारी आती है, जिसके सच होने पर आपको शक है, तो पड़ताल के लिए हमारे वॉट्सऐप नंबर 9540511818 या फिर मेल आइडी webqoof@thequint.com पर भेजें. सच हम आपको बताएंगे. हमारी बाकी फैक्ट चेक स्टोरीज आप यहां पढ़ सकते हैं.? )