सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें दावा किया जा रहा है कि सलीम नाम के एक मुस्लिम शख्स ने हिंदू समुदाय की महिला से शादी करने के लिए खुद की पहचान 'रवि' बतायी.
यूजर्स ने क्या कहा ? : एक X (पूर्व में ट्विटर) यूजर ने वीडियो शेयर करते हुए कहा कि 'लाखों मुस्लिम मर्द हिंदू समुदाय की महिलाओं से शादी करने के लिए खुद को हिंदू के रूप में दिखा रहे हैं.'
क्या है सच ? : ये असली घटना नहीं है. ये वीडियो स्क्रिप्टेड है, जो इस वायरल दावे को झूठा बनाता है.
इस वीडियो को 'मॉन्टी दीपक शर्मा' नाम के यूट्यूबर ने शेयर किया था, जो अक्सर इस तरह के स्क्रिप्टेड वीडियो अपने चैनल पर शेयर करते हैं.
हमने ये सच कैसे पता लगाया ? : हमने वायरल क्लिप के कीफ्रेम्स पर रिवर्स इमेज सर्च किया, जिससे हमें 'monty_deepak_sharma' नाम के इंस्टाग्राम हैंडल पर वैसे ही विजुअल्स मिले.
इसे 24 जुलाई को इस कैप्शन के साथ शेयर किया गया था, "रवि निकला सलीम."
पूरा वीडियो कैसे मिला ? : इंस्टाग्राम हैंडल सर्च करने पर, हमें यूजर के यूट्यूब चैनल का लिंक मिला.
चैनल पर हमें इस क्लिप का पूरा वर्जन मिला, जिसे 23 जुलाई को अपलोड किया गया था. इसके कैप्शन में लिखा है, "सलीम ने गौरव बनकर की लव मैरिज.
यूट्यूब चैनल के बारे में : टीम वेबकूफ ने पाया कि शर्मा अक्सर अपने चैनल पर इस तरह का स्क्रिप्टेड कंटेंट शेयर करते हैं, जिसमें वो पुलिस अधिकारी बनते हैं.
इससे साफ होता है कि वायरल क्लिप में असली घटना का जिक्र नहीं है.
निष्कर्ष: इससे साफ होता है कि वायरल वीडियो स्क्रिप्टेड है.
(अगर आपके पास भी ऐसी कोई जानकारी आती है, जिसके सच होने पर आपको शक है, तो पड़ताल के लिए हमारे वॉट्सऐप नंबर 9540511818 या फिर मेल आइडी webqoof@thequint.com पर भेजें. सच हम आपको बताएंगे. हमारी बाकी फैक्ट चेक स्टोरीज आप यहां पढ़ सकते हैं.? )