ADVERTISEMENTREMOVE AD

महिला के शव की तस्वीर को सांप्रदायिक एंगल के साथ किया जा रहा शेयर

सोशल मीडिया पर वायरल जली हुई महिला की तस्वीर का क्या है सच ?

Published
story-hero-img
i
Aa
Aa
Small
Aa
Medium
Aa
Large

सोशल मीडिया पर इन दिनों एक महिला की तस्वीर वायरल हो रही है, जिसका आधा से ज्यादा शरीर जला हुआ है. दावा किया जा रहा है कि यह तस्वीर एक 13 वर्षीय लड़की की है जिसका बर्बरता से बलात्कार करने के बाद शरीर को जिंदा जला दिया गया. वायरल पोस्ट के अनुसार  लड़की का नाम पायल जैन बताया जा रहा है जो नेवई राजस्थान की है और आरोपी का नाम रिजवान अंसारी है.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

हालांकि, जांच पड़ताल के बाद हमें यह मालूम हुआ कि तस्वीर में जली हुई यह महिला मध्य प्रदेश में धार जिले के गंधवानी की रहने वाली है. आपसी विवाद में आरोपी सोहन और गोविंद ने महिला की हत्या कर उसके शरीर को जला दिया था.

दावा

वायरल तस्वीर जिसमें महिला का शरीर आधा जला हुआ है को लेकर यह दावा किया जा रहा है कि वह राजस्थान में नेवई गांव की रहने वाली 13 वर्षीय पायल जैन है. आरोप लगाया जा रहा है कि गांव के ही व्यक्ति रिजवान अंसारी ने उसका बलात्कार करने के बाद उसे जिंदा जला दिया.

इस तस्वीर का Archieved version आप यहां देख सकते है. हमने यह पाया की ऐसे कई दूसरे पोस्ट बह्त से ग्रुप और फेसबुक पेज पर पोस्ट किए गए है. जिसे ज्यादातर लोगों ने देखा और शेयर भी किया है. द क्विंट को संशय के साथ यह विवादित तस्वीर इसी दावे के साथ वॉट्सएप टिपलाइन पर मिली.

हमने क्या पाया ?

रिवर्स रीसर्च करने के बाद हमें यह तस्वीर मध्य प्रदेश के लोकल न्यूज़ चैनल पर दिखी जहां इस बात की पुष्टि हुई कि तस्वीर धार जिले के गंधवानी गांव की है जो एमपी में स्थित है.

क्विंट ने क्षेत्रीय एसपी आदित्य प्रताप सिंह से बातचीत की जिसमें उन्होंने बताया कि इस तस्वीर का सांप्रदायिक एंगल से कोई लेना देना नहीं है. महिला के साथ यह घटना 29 सितम्बर को हुई थी. आरोपियों ने हत्या करने के बाद उसे जला दिया था. मुख्य आरोपी सोहनलाल को गिरफ्तार कर लिया गया है जबकि गोविंद फरार है.

लोकल अखबार इंदौर समाचार में भी यह खबर इसी तस्वीर के साथ पाई गई. अखबार में 30 सितंबर को छपी इस रिपोर्ट को क्विंट आपके साथ साझा कर रहा है.

हमें यह वीडियो रिपोर्ट भी मिली है जिसमें घटना को लेकर यही बात बताई गई है.

कई न्यूज रिपोर्ट के बाद पुलिस ने मर्डर का केस रजिस्टर कर जांच जारी कर दी है. कुछ अन्य रिपोर्ट के अनुसार महिला की पुष्टि 30 वर्षीय केसरबाई के नाम से हुई जो नंदानगर की रहने वाली थी.

तमाम जांच पड़ताल के बाद यह साबित होता है कि वायरल तस्वीर में जली हुई महिला मध्यप्रदेश की है और उसके साथ हुई घटना को सांप्रदायिक एंगल देकर लोगों को भ्रमित किया जा रहा है. जबकि वास्तव में आपसी विवाद के कारण मर्डर किया गया था.

Speaking truth to power requires allies like you.
Become a Member
Monthly
6-Monthly
Annual
Check Member Benefits
×
×