रिपब्लिक के एडिटर-इन-चीफ अर्णब गोस्वामी का एक छोटा सा वीडियो सोशल मीडिया पर शेयर किया जा रहा है. इस वीडियो में अर्णब को बीजेपी और पीएम नरेंद्र मोदी की आलोचना करते हुए देखा जा सकता है.
क्लिप: इस वीडियो में, अर्णब को ये कहते सुना जा सकता है, "मैं लाइव टेलीविजन पर 'मोहब्बत की दुकान' का नकाब हटाउंगा, शांत रहिये. छह महीने के बाद, ये नरेंद्र मोदी अपने घर से नहीं निकल पाएंगे, और भारतीय युवा लाठियों से इनकी पिटाई करेगा."
दावा: इस वीडियो को इस दावे के साथ शेयर किया जा रहा है कि अर्णब गोस्वामी ने अपने एक लाइव शो में बीजेपी और पीएम मोदी की कड़ी आलोचना की.
हमें कैसे मालूम चला सच ? : हमने वीडियो पर रिवर्स इमेज सर्च किया, और इसमें अर्णब गोस्वामी के बयान और 'रिपब्लिक' शब्द भी कीवर्ड में जोड़े.
इससे हमें 18 जुलाई 2024 को पब्लिश हुआ रिपब्लिक भारत का एक यूट्यूब शॉर्ट मिला.
इस वीडियो की शुरुआत में अर्णब को वही बात कहते सुना जा सकता है, जो वो वायरल वीडियो में कह रहे हैं. हालांकि, ये वीडियो उससे लंबा है.
वो कहते हैं,
मैं लाइव टेलीविजन पर 'मोहब्बत की दुकान' का नकाब हटाउंगा, कृपया शांत रहिये. मैं इस 'मोहब्बत की दुकान' के कुछ उदाहरण देना चाहता हूं. 'मोहब्बत की दुकान' का पहला उदाहरण. लीड एक्टर, जो कि राहुल गांधी हैं, कहते हैं, "छह महीने के बाद, नरेंद्र मोदी अपने घर से नहीं निकल पाएंगे... और भारत का युवा उन्हें पकड़ेगा और उन्हें लाठियों से पीटेगा. ये है 'मोहब्बत की दुकान'
इसके बाद हमने अपने सर्च कीवर्ड में 'राहुल गांधी' शब्द भी जोड़ा, जिससे हमें रिपब्लिक वर्ल्ड के यूट्यूब चैनल पर एक प्राइमटाइम डिबेट मिली.
इस वीडियो में 1:23:47 मिनट पर, अर्णब गोस्वामी को वही बात कहते हुए देखा जा सकता है. ये बात वो राहुल गांधी के हवाले से कहते हैं.
क्या राहुल गांधी ने वाकई ऐसा कहा?: इस बयान को लेकर एक कीवर्ड सर्च करने पर हमें दैनिक भास्कर और आज तक की न्यूज रिपोर्ट्स मिलीं, जिसमें राहुल गांधी के फरवरी 2020 में दिए गए इस बयान को रिपोर्ट किया गया था.
हमें राहुल गांधी के बयान का एक वीडियो भी मिला, जिसे झेलम टाइम्स नाम के एक फेसबुक पेज ने फरवरी 2020 में शेयर किया था.
न्यूज एजेंसी ANI ने भी फरवरी 2020 में अपने X (पूर्व में ट्विटर) अकाउंट पर इस बयान को शेयर किया था.
निष्कर्ष: अर्णब गोस्वामी का एक पुराना वीडियो, जिसमें वो राहुल गांधी का एक बयान पढ़ रहे हैं, इस गलत दावे के साथ वायरल हो रहा है कि उन्होंने बीजेपी और पीएम मोदी की आलोचना की.
(अगर आपके पास भी ऐसी कोई जानकारी आती है, जिसके सच होने पर आपको शक है, तो पड़ताल के लिए हमारे वॉट्सऐप नंबर 9540511818 या फिर मेल आइडी webqoof@thequint.com पर भेजें. सच हम आपको बताएंगे. हमारी बाकी फैक्ट चेक स्टोरीज आप यहां पढ़ सकते हैं.)
