ADVERTISEMENTREMOVE AD

इस वीडियो में हाथरस भगदड़ वाले 'भोले बाबा' नहीं, गुजरात के 'वाइब्रेशन बाबा' हैं

'वइब्रेशन बाबा' के नाम से मशहूर एक स्वयंभू बाबा को हाथरस भगदड़ वाले भोले बाबा के रूप में गलत तरीके से पहचाना जा रहा है.

Published
story-hero-img
i
Aa
Aa
Small
Aa
Medium
Aa
Large

सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल है, जिसमें एक शख्स गुलाब के फूलों के बीच बैठा है और अपनी जीभ बाहर निकालकर लगातार अपने शरीर के ऊपरी हिस्से को हिला रहा है.

क्या है दावा?: वीडियो शेयर कर रहे लोगों का दावा है कि ये 'भोले बाबा' के नाम से पहचाने जाने वाले स्वयंभू बाबा हैं, जिसने उत्तर प्रदेश के हाथरस में एक कार्यक्रम का आयोजन कराया था. इस कार्यक्रम में भगदड़ से 121 लोगों की मौत हो गई थी.

(इसी तरह के दूसरे दावों के आर्काइव्स को यहां और यहां देखा जा सकता है.)

ADVERTISEMENTREMOVE AD

क्या है सच्चाई?: वीडियो में गुजरात के 'वाइब्रेशन बाबा' के नाम से मशहूर एक दूसरे स्वयंभू बाबा को 'भोले बाबा' बताया जा रहा है.

हमें कैसे पता चली सच्चाई?: हमने वायरल वीडियो के कुछ कीफ्रेम्स पर रिवर्स इमेज सर्च किया, जिसके बाद हमें 'विंध्य भारत लाइव' नाम के चैनल का एक यूट्यूब वीडियो मिला. इसके टाइटल में लिखा है कि ये शख्स मशहूर 'वाइब्रेशन बाबा' हैं.

यहां से अंदाजा लगाते हुए, हमने गूगल पर 'वाइब्रेशन बाबा गुजरात' कीवर्ड सर्च किया, जिसके बाद हमें इस शख्स के बारे में कई रिपोर्ट्स मिली.

जी उत्तर प्रदेश उत्तराखंड की एक वीडियो रिपोर्ट में भी वायरल वीडियो वाले विजुअल्स हैं.

  • रिपोर्ट में लिखा है कि गुजरात के पंचमहल जिले में ये शख्स 'बाबा भारतमढ़ी' के नाम से मशहूर है.

  • शख्स का दावा है कि उसमें हिंदू देवियों की शक्ति है और वो उबलते तेल से लोगों के दुख और तकलीफ दूर कर सकता है.

हाथरस भगदड़ से किस बाबा का कनेक्शन?: 2 जुलाई को उत्तर प्रदेश के हाथरस जिले में आयोजित एक धार्मिक कार्यक्रम में मची भगदड़ में कथित रूप से 121 लोगों की मौत हो गई थी, वहीं कई लोग घायल हो गए थे.

  • ये हादसा एक सत्संग के दौरान हुआ था, जिसे स्वयंभू बाबा, साकार विश्व हरि उर्फ 'भोले बाबा' के लिए आयोजित किया गया था.

  • हमने द क्विंटइंडिया टुडे और राजस्थान तक की कई रिपोर्ट्स को चेक किया, जिसमें 'भोले बाबा' की तस्वीर दी गई है.

  • वायरल वीडियो से इन तस्वीरों की तुलना करने पर, हमने पाया कि ये दोनों शख्स अलग-अलग हैं.

निष्कर्ष: साफ है, गुजरात के एक स्वंयभू बाबा को गलती से 'भोले बाबा' समझा जा रहा है, जिसका नाम हाथरस भगदड़ हादसे में सामने आया था.

(अगर आपके पास भी ऐसी कोई जानकारी आती है, जिसके सच होने पर आपको शक है, तो पड़ताल के लिए हमारे वॉट्सऐप नंबर  9540511818 या फिर मेल आइडी webqoof@thequint.com पर भेजें. सच हम आपको बताएंगे. हमारी बाकी फैक्ट चेक स्टोरीज आप यहां पढ़ सकते हैं.)

Speaking truth to power requires allies like you.
Become a Member
Monthly
6-Monthly
Annual
Check Member Benefits
×
×