ADVERTISEMENTREMOVE AD

RECAP: ट्रेन एक्सीडेंट, PM मोदी को लेकर वायरल हुए दावों का सच

इस हफ्ते वायरल हुए दावों का सच यहां पढ़ें

Published
story-hero-img
i
Aa
Aa
Small
Aa
Medium
Aa
Large

इस हफ्ते ट्रेन दुर्घटनाओं की खबरों के बीच कुछ झूठे और भ्रामक दावे भी वायरल हुए. देश के बाहर के कुछ विजुअल्स को भारत की ट्रेन दुर्घटना का बताकर शेयर किया गया. भ्रामक दावे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, BSNL और स्वतंत्रता सेनानी सरदार मोहन सिंह को लेकर भी किए गए. एक नजर में जानिए इन सभी दावों का पूरा सच.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

2013 में बड़ा मुनाफा कमाने वाले BSNL को 2023 में बड़ा नुकसान हुआ?

दावा किया जा रहा है कि भारत संचार निगम लिमिटेड (BSNL) ने 2013 में 10,183 करोड़ रुपये का मुनाफा दर्ज किया था, पर 2023 में उसे 13,356 करोड़ रुपये का बड़ा घाटा हुआ है.

BSNL के 2013 में फायदा होने और 2023 में भारी घाटा होने का दावा झूठा है.

आप हमारी पूरी पड़ताल यहां पढ़ सकते हैं.

PM ने अंबानी की शादी में स्वामी अविमुक्तेश्वरानंद को नजरअंदाज किया?

सोशल मीडिया पर पीएम मोदी (PM Modi) का एक वीडियो वायरल हो रहा है, इस वीडियो में वह अंनत अंबानी की शादी में शंकराचार्य स्वामी सदानंद सरस्वती से आशीर्वाद लेते हुए दिख रहे हैं.

दावा है कि अंबानी के यहां बैठे दो शंकराचार्य में से एक शंकराचार्य के मोदी जी ने पैर छूकर आशीर्वाद लिया. पर दूसरे शंकराचार्य जो राम मंदिर पर सवाल उठाते रहे और आमंत्रण अस्वीकार किया, राम मंदिर उद्घाटन में भी नहीं गए थे. मोदी जी ने उनकी तरफ पलट कर भी नहीं देखा.

नहीं, यह दावा सही नहीं है. पीएम मोदी ने दोनों शंकरायाचार्य से मुलाकात की थी.

पूरी रिपोर्ट यहां पढ़ें.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

भारत में हुई हालिया ट्रेन दुर्घटना का है ये वीडियो. 

सोशल मीडिया पर 9 साल पहले मुंबई (Mumbai) में हुई एक ट्रेन दुर्घटना का पुराना वीडियो भ्रामक दावों के साथ वायरल हो रहा है. इस घटना को हाल ही में हुई ट्रेन दुर्घटनाओं से जोड़कर शेयर किया जा रहा है.

यह दावा सही नहीं है. वीडियो मुंबई के चर्चगेट स्टेशन का है. 2015 में हुए ट्रेन एक्सीडेंट के वीडियो को हाल का गलत दावे से शेयर किया जा रहा है.

पूरी खबर यहां पढ़ें.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन के एक्सीडेंट का है यह वीडियो ?

दो ट्रेनों के बीच हुए हादसे का वीडियो सोशल मीडिया पर इस दावे के साथ वायरल हो रहा है कि ये वंदे भारत एक्सप्रेस टेन के एक्सीडेंट का वीडियो है.

असल में ये ट्रेन हादसा भारत नहीं चिली का है, जहां एक पैसेंजर ट्रेन, एक कार्गो ट्रेन से जा टकराई थी. चिली में एक पैसेंजर ट्रेन और एक कार्गो ट्रेन के बीच हुए हादसे का वीडियो गलत तरीके से वंदे भारत एक्सप्रेस का बताकर सोशल मीडिया पर वायरल किया जा रहा है.

पूरी पड़ताल यहां पढ़ें.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

आजाद हिंद फौज में लड़ने वाले सरदार मोहन सिंह की है यह फोटो 

सोशल मीडिया पर एक तस्वीर वायरल हो रही है, दावा किया जा रहा है कि ये सरदार मोहन सिंह (Sardar Mohan Singh) हैं, जिन्होंने दूसरे विश्व युद्ध में जर्मनी के लिए लड़ाई लड़ी थी. दावे में आगे कहा गया है कि युद्ध जीतने के बाद इन्होंने लड़ाई में रंगून में 50 हजार से ज्यादा अंग्रेजी फौज के सैनिकों को मार गिराया जिसके बाद अंग्रेज भारत छोड़कर चले गए.

नहीं, यह दावा सच नहीं है. फोटो में नजर आ रहे शख्स का नाम सरदार मोहन सिंह तो है, लेकिन इनका आजाद हिंद फौज से कोई वास्ता नहीं है, ना ही यह कभी भारतीय सेना का हिस्सा रहे हैं.

पूरी रिपोर्ट यहां पढ़ें.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

(अगर आपके पास भी ऐसी कोई जानकारी आती है, जिसके सच होने पर आपको शक है, तो पड़ताल के लिए हमारे वॉट्सऐप नंबर  9540511818 या फिर मेल आइडी webqoof@thequint.com पर भेजें. सच हम आपको बताएंगे. हमारी बाकी फैक्ट चेक स्टोरीज आप यहां पढ़ सकते हैं.)

Speaking truth to power requires allies like you.
Become a Member
Monthly
6-Monthly
Annual
Check Member Benefits
×
×