ADVERTISEMENTREMOVE AD

वैक्सीन की जगह खाली इंजेक्शन लगाती नर्स,भारत का नहीं है वीडियो

मैक्सिको में युवक को बिना वैक्सीन के खाली इंजेक्शन लगाती हेल्थवर्कर का वीडियो भारत का  बताकर वायरल

Published
story-hero-img
i
Aa
Aa
Small
Aa
Medium
Aa
Large

सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें एक हेल्थवर्कर एक युवक को खाली सिरिंज लगाती दिख रही है. वीडियो भारत का बताकर शेयर किया जा रहा है.

वेबकूफ की पड़ताल में सामने आया कि वीडियो भारत नहीं मेक्सिको का है. वीडियो ऐसे वक्त पर शेयर किया जा रहा है जब भारत वैक्सीन के 14 करोड़ डोज का आंकड़ा पार कर चुका है. हेल्थ मिनिस्ट्री ने 26 अप्रैल को आंकड़े जारी कर बताया कि भारत में वैक्सीन के 14,19,11,223 डोज लगाए जा चुके हैं.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

दावा

ट्विटर पर वीडियो के साथ शेयर किया जा रहा कैप्शन है - Watch closely. The injection is withdrawn without administering the vaccine! So be alert big racket in hospital in India

हिंदी अनुवाद - ध्यान से देखिए, बिना वैक्सीन के ही इंजेक्शन लगाया जा रहा है. भारत के अस्पतालों में सावधान रहें.

कई यूजर्स ने इस वीडियो को महाराष्ट्र का बताकर शेयर किया और मुंबई म्युनिसिपल कॉर्पोरेशन को ट्वीट में टैग भी किया. ऐसे पोस्ट्स का अर्काइव यहां और यहां देखा जा सकता है.

द क्विंट की वॉट्सएप टिपलाइन पर भी ये वीडियो कई रीडर्स ने पड़ताल के लिए भेजा.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

पड़ताल में हमने क्या पाया

वायरल वीडियो के कीफ्रेम्स को गूगल पर रिवर्स सर्च करने से हमें कोलंबिया के अखबार El Tiempo की रिपोर्ट हमें मिली.

रिपोर्ट से क्लू लेकर हमने गूगल पर मामले से जुड़े अलग-अलग कीवर्ड सर्च किए. हमें ऐसी कई रिपोर्ट्स मिलीं जिनसे पुष्टि होती है कि वीडियो मैक्सिको का है.

मैक्सिको की इंडिपेंडेंट न्यूज वेबसाइट Aristegui Noticias के आर्टिकल से पता चलता है कि वीडियो ‘मैक्सिकन इंस्टीट्यूट ऑफ सोशल सिक्योरिटी’ (IMSS) का है.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

हेल्थवर्कर ने खाली सिरिंज लगाई थी. मामला सामने आने के बाद उसे नौकरी से निकाल दिया गया था. IMSS ने भी इस मामले की जानकारी देता ट्वीट भी किया था. जिससे पता चलता है कि मामला 3 अप्रैल का है. युवक को बाद में वैक्सीन लगा दी गई थी.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

IMSS के स्पष्टीकरण में बताया गया है कि वॉलेंटियर से गलती हुई थी. और मैक्सिको सिटी के हेल्थ सेक्रिट्रिएट को इसका खेद है.

मतलब साफ है कि मैक्सिको का वीडियो सोशल मीडिया पर भारत का बताकर शेयर किया जा रहा है.

Speaking truth to power requires allies like you.
Become a Member
Monthly
6-Monthly
Annual
Check Member Benefits
×
×