ADVERTISEMENTREMOVE AD

UP चुनावों की तारीखों का नहीं हुआ ऐलान, पुराना स्क्रीनशॉट अभी का बता वायरल

भारत के चुनाव आयोग ने अभी तक आगामी यूपी चुनावों के लिए मतदान की तारीखों की घोषणा नहीं की है.

Published
story-hero-img
i
Aa
Aa
Small
Aa
Medium
Aa
Large

उत्तर प्रदेश (UP) में आगामी 2022 विधानसभा चुनावों से पहले, न्यूज चैनल Aaj Tak का एक स्क्रीनशॉट शेयर किया जा रहा है और दावा किया जा रहा है कि भारत के चुनाव आयोग (ECI) ने राज्य में चुनावों की तारीखों की घोषणा कर दी है.

स्क्रीनशॉट में देखा जा सकता है कि चुनाव 7 चरणों में होंगे और ये 11 फरवरी से 8 मार्च तक होंगे. इसके अलावा, मतगणना की तारीख 11 मार्च भी लिखी देखी जा सकती है.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

हालांकि, हमने पाया कि शेयर किया जा रहा स्क्रीनशॉट, Aaj Tak के पुराने यूट्यूब वीडियो से लिया गया है, जो 4 जनवरी 2017 को पब्लिश हुआ था. इसमें 2017 के यूपी विधानसभा चुनावों की तारीखों के बारे में जानकारी दी गई थी.

दावा

फोटो का फेसबुक पर इस कैप्शन से शेयर किया जा रहा है, "यूपी चुनाव 2022 जय वीआईपी."

पड़ताल में हमने क्या पाया

वायरल स्क्रीनशॉट में लिखा है, "Election Commission announces poll dates for five states, UP starts on 11 Feb..."(अनुवाद-चुनाव आयोग ने पांच राज्यों के चुनावों की तारीखों की घोषणा की, यूपी में 11 फरवरी से शुरू हो रहे हैं...).

यहां से क्लू लेकर हमने गूगल पर, ऊपर लिखे इंग्लिश वाक्य को, Aaj Tak कीवर्ड के साथ जोड़कर सर्च किया.

हमें Aaj Tak के यूट्यूब चैनल पर 4 जनवरी 2017 को पब्लिश एक वीडियो मिला. वीडियो का टाइटल था, "Election Commission announces poll dates for 5 states, UP starts on 11 February."

2017 के यूपी चुनाव सात चरणों में हुए थे, जो 11 फरवरी से शुरू होकर 8 मार्च तक हुए थे.

तब यूपी सहित चार दूसरे राज्यों उत्तराखंड, पंजाब, गोवा और मणिपुर में 11 मार्च को वोटों की गिनती हुई थी.

बता दें कि चुनाव आयोग ने अभी तक आगामी विधानसभा चुनावों की तारीखों की घोषणा नहीं की है.

मतलब साफ है, 2017 के यूपी विधानसभा चुनावों की तारीखें दिखाता स्क्रीनशॉट सोशल मीडिया पर इस झूठे दावे से शेयर किया जा रहा है कि ये तारीखें 2022 में होने वाले विधानसभा चुनावों की तारीखें हैं.

Speaking truth to power requires allies like you.
Become a Member
Monthly
6-Monthly
Annual
Check Member Benefits
×
×