सड़क पर भारी भीड़ का एक वीडियो इंटरनेट पर इस दावे के साथ शेयर किया जा रहा है कि ये उज्जैन में ईद उल फितर के मौके परहिंदुओं के खिलाफ नारेबाजी का वीडियो है.
यूजर्स ने क्या कहा ? : वीडियो को शेयर करने वालों ने सोशल मीडिया पर लिखा, "बहुत अधिक चौंकाने वाली खबर है... उन्हेल उज्जैन: ईद पर हिंदुओं की बरबादी की खुले आम दुआ करते मुसलमान. ईद के दिन ये दुआ मांग रहे हैं कि - "हिंदू बर्बाद होगा, इंशाअल्ला, इंशाअल्ला." (SIC)
क्या है सच ? : ये वीडियो उज्जैन का है, लेकिन ये हाल का नहीं जैसा कि दावा किया जा रहा है. वीडियो अप्रैल 2024 से इंटरनेट पर मौजूद है.
रिपोर्ट्स के मुताबिक, लोगों ने "इजरायल, तू बर्बाद होगा, इंशाअल्ला, इंशाअल्ला" के नारे लगाए थे.
हमने ये सच कैसे पता लगाया ? : वीडियो के कीफ्रेम्स पर गूगल लेंस सर्च करने पर, हमें दैनिक भास्कर पर पब्लिश हुई एक रिपोर्ट मिली, जिसमें वही विजुअल्स शामिल थे.
रिपोर्ट में लिखा है कि उज्जैन से 35 सेकेंड का एक वीडियो वायरल हो गया है, जिसमें लोगों को "इजरायल, तू बर्बाद होगा" नारे लगाते हुए देखा जा सकता है.
रिपोर्ट में आगे कहा गया है कि एसपी प्रदीप शर्मा ने मामले की जांच के आदेश दिए हैं और इस तरह के दो वीडियो सामने आए हैं.
रिपोर्ट में लिखा है कि उन्हेल में मौजूद लोगों ने पहले "हिंदुस्तान जिंदाबाद" के नारे लगाए. इसके बाद, उन्होंने "इजरायल तू बर्बाद होगा, इंशाअल्ला इंशाअल्ला" के नारे लगाए.
इसमें आगे कहा गया है कि एक हिंदू संगठन ने हिंदू विरोधी और राष्ट्र विरोधी नारे लगाने के लिए आरोपियों के खिलाफ एफआईआर दर्ज करने की मांग की थी.
अन्य सोर्स: टीम वेबकूफ को पंजाब केसरी एमपी के यूट्यूब चैनल पर भी वही विजुअल्स मिले.
वीडियो को 12 अप्रैल 2024 को इस टाइटल के साथ शेयर किया गया था, "इजराइल तू बर्बाद होगा' के लगे नारे..उज्जैन में इजराइल के खिलाफ नारेबाजी का वीडियो वायरल."
निष्कर्ष: साफ है कि उज्जैन का एक पुराना वीडियो हाल का बताकर भ्रामक दावे के साथ शेयर किया जा रहा है.
(अगर आपके पास भी ऐसी कोई जानकारी आती है, जिसके सच होने पर आपको शक है, तो पड़ताल के लिए हमारे वॉट्सऐप नंबर 9540511818 या फिर मेल आइडी webqoof@thequint.com पर भेजें. सच हम आपको बताएंगे. हमारी बाकी फैक्ट चेक स्टोरीज आप यहां पढ़ सकते हैं.)