सोशल मीडिया पर एक बिल्डिंग में आग लगने का वीडियो वायरल हो गया है. इस वीडियो को शेयर करने वालों ने दावा किया है कि विवादित 'उदयपुर फाइल्स' (Udaipur Files) फिल्म से जुड़े एक आर्टिस्ट के घर को मुसलमानों के एक समूह ने आग के हवाले कर दिया. ये फिल्म कन्हैया लाल के मर्डर पर बनी है, जिनकी दो मुसलमानों ने कथित तौर पर हत्या कर दी थी.
क्या ये दावा सच है ? : नहीं, ये दावा झूठा है.
ये वीडियो कोलंबिया के Nazareth का है, जहां 4 जुलाई को कुछ स्थानीय लोगों ने पुलिस द्वारा Yulbert Barboza नाम के शख्स की आकस्मिक हत्या के विरोध में पुलिस स्टेशन को आग के हवाले कर दिया था.
हमें जांच में क्या मिला ? : हमने वीडियो को अलग-अलग स्क्रीनशॉट्स में बांटा और उनमें से कुछ पर गूगल रिवर्स इमेज सर्च किया.
हमें साउथ अमेरिकन वेबसाइट, Infobae की एक रिपोर्ट मिली, जिसमें वायरल वीडियो जैसे ही विजुअल्स शामिल थे.
इसमें लिखा था कि Yulbert Barbosa नाम के एक शख्स की पुलिस की गोली लगने से मौत हो गई थी. ये तब हुआ जब एक ट्रक, जिसमें Barbosa सवार थे, स्टेशन के पास फिसल गया. इस हादसे को धमकी समझ कर पुलिस ने गोलीबारी शुरू कर दी.
शख्स की मौत से स्थानीय लोगों में आक्रोश फैल गया, और विरोध में लोगों ने पुलिस स्टेशन को आग लगा दी. दंगों में कम से कम चार लोग घायल हो गए, और स्थिति को नियंत्रित करने के लिए Riohacha से अतिरिक्त बल भेजना पड़ा.
ये घटना Gulf Clan और Conquistadoras de la Sierra Nevada Self-Defense Forces (ACSN) के बीच क्षेत्रीय विवाद से जुड़ी है. ये मामला Colombian Gaitanista Army (EGC) के साथ विवाद में ACSN कमांडर की मौत के बाद से और बढ़ गया.
हमें कई सोशल मीडिया पोस्ट्स भी मिले, जिसमें कहा गया है कि ये वीडियो कोलंबिया के Nazareth का है. आप इनमें से कुछ को यहां और यहां देख सकते हैं.
इन सभी ने कंफर्म किया है कि पुलिस के द्वारा एक शख्स की मौत के बाद Nazareth के स्थानीय लोगों ने पुलिस स्टेशन को आग के हवाले कर दिया था.
हमने उदयपुर फाइल्स फिल्म के आर्टिस्ट के घर आग लगने की खबर को ढूंढा, लेकिन हमें इससे संबंधित कोई खबर नहीं मिली, जिससे वायरल दावा सही साबित होता हो.
निष्कर्ष: एक बिल्डिंग में आग लगने का एक वीडियो इस गलत दावे के साथ वायरल हो गया है कि ये उदयपुर फाइल्स के आर्टिस्ट का घर है.
(अगर आपके पास भी ऐसी कोई जानकारी आती है, जिसके सच होने पर आपको शक है, तो पड़ताल के लिए हमारे वॉट्सऐप नंबर 9540511818 या फिर मेल आइडी webqoof@thequint.com पर भेजें. सच हम आपको बताएंगे. हमारी बाकी फैक्ट चेक स्टोरीज आप यहां पढ़ सकते हैं.)