ADVERTISEMENTREMOVE AD

स्कूल में होती बच्चे की पिटाई का यह वीडियो UP नहीं Tunisia का है

यह वीडियो 2021 का साथ ही यह भारत की नहीं बल्कि ट्यूनीशिया की घटना है.

story-hero-img
i
Aa
Aa
Small
Aa
Medium
Aa
Large

सोशल मीडिया पर एक शिक्षक द्वारा छात्र की बेरहमी से पिटाई करने का वीडियो वायरल हो रहा है, जिसे उत्तर प्रदेश का बताकर शेयर किया जा रहा है.

शेयर करने वालों ने लिखा, "ये राक्षस बहुत ज्यादा फीस लेते हैं और बच्चों के साथ बहुत ज्यादा दुर्व्यवहार करते हैं." यूजर्स ने UP Police को टैग किया और उनसे वीडियो की लोकेशन पता करने का अनुरोध किया.

क्या दावा सच है?: नहीं, यह दावा झूठा है क्योंकि यह वीडियो ट्यूनीशिया का है और हालिया नहीं बल्कि नवंबर 2021 का है.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

हमें क्या मिला: हमने वीडियो को कई कीफ्रेम में बांट दिया और उनमें से कुछ पर Google रिवर्स इमेज सर्च ऑप्शन का इस्तेमाल किया.

  • हमें 25 नवंबर 2021 को Knooz FM का एक Facebook पोस्ट मिला. इसमें वायरल वीडियो जैसे सामान्य विजुअल्स थे. Knooz FM ट्यूनीशिया के सूसे में मौजूद एक रेडियो स्टेशन है.

इस पोस्ट में बताया गया है कि इस वीडियो में एक शिक्षक कक्षा में एक छात्र पर हिंसक हमला करता हुआ दिखाई दे रहा है. जिस शिक्षक ने यह हमला किया, वह परमानेंट शिक्षक नहीं था और स्कूल में उसका यह पहला साल था, जहां वह पांचवी कक्षा के छात्रों को पढ़ाता था.

  • इसमें कहा गया है कि अनुभव की कमी के कारण उसने यह काम किया होगा और एहतियात के तौर पर उसे काम से निलंबित कर दिया गया था.

  • हमें नवंबर 2021 की Tunis Now और Jawhara FM की रिपोर्ट भी मिलीं, जिसमें Knooz FM द्वारा हाइलाइट की गई घटना का जिक्र किया गया है.

निष्कर्ष: एक झूठा दावा वायरल हो रहा है कि वीडियो में भारत के यूपी के एक स्कूल में एक शिक्षक को एक छात्र की पिटाई करते हुए दिखाया गया है.

Speaking truth to power requires allies like you.
Become a Member
Monthly
6-Monthly
Annual
Check Member Benefits
×
×