(चेतावनी : पोस्ट में दिए गए अनजान लिंक पर क्लिक न करें, आप साइबर अपराध या हैकिंग के शिकार हो सकते हैं)
सोशल मीडिया पर एक पोस्ट वायरल है, जिसमें दावा किया जा रहा है कि जन धन योजना के तहत प्रधानमंत्री नरेंद्र की तरफ से लोगों को 3000 रुपए का गिफ्ट दिया जा रहा है. गिफ्ट पाने के लिए पोस्ट के साथ दिए गए लिंक पर क्लिक करने को कहा गया है.
क्या ये सच है ? : नहीं, वायरल पोस्ट में किया गया दावा भ्रामक और निराधार है. हमें भारत सरकार की तरफ से की गई ऐसी कोई आधिकारिक घोषणा नहीं मिली, जिसमें लोगों को जन धन योजना के तहत 3000 रुपए दिए जाने का जिक्र हो.
हमने ये सच कैसे पता लगाया ? : सबसे पहले हमने वायरल पोस्ट के साथ दिए गए लिंक पर गौर किया. इसमें जो वेबसाइट दी गई है वो ना तो केंद्र सरकार की कोई वेबसाइट है न ही किसी राज्य सरकार की.
किसी भी योजना से जुड़े पोस्ट पर क्लिक करने से पहले ये ध्यान रखें कि भारत की सरकारी वेबसाइट के आखिर में gov.in या nic.in होता है.
हमने प्रधानमंत्री जन धन योजना की आधिकारिक वेबसाइट चेक की, यहां हमें ऐसी कोई जानकारी नहीं मिली की योजना के जरिए लोगों को गिफ्ट में कोई धनराशि मिल रही है.
निष्कर्ष : जन धन योजना को लेकर सोशल मीडिया पर किया जा रहा 3000 रुपए गिफ्ट का दावा फेक है.
(अगर आपके पास भी ऐसी कोई जानकारी आती है, जिसके सच होने पर आपको शक है, तो पड़ताल के लिए हमारे वॉट्सऐप नंबर 9540511818 या फिर मेल आइडी webqoof@thequint.com पर भेजें. सच हम आपको बताएंगे. हमारी बाकी फैक्ट चेक स्टोरीज आप यहां पढ़ सकते हैं.? )