ADVERTISEMENTREMOVE AD

रैली में भीड़ दिखाने के लिए BJP ने शेयर की जो फोटो वो निकली पुरानी

बीजेपी प्रवक्ता जीएस सूर्या ने सवाल उठाए जाने के बाद डिलीट किया ट्वीट

Updated
Aa
Aa
Small
Aa
Medium
Aa
Large
ADVERTISEMENTREMOVE AD

सोशल मीडिया पर एक फोटो शेयर कर इसे पश्चिम बंगाल में मोदी को सुनने के लिए उमड़ा जनसैलाब बताया जा रहा है. पिछले महीने इसी फोटो को पश्चिम बंगाल में हुई कांग्रेस और सीपीआई(एम) की रैली का बताकर शेयर किया गया था.

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 7 मार्च को कोलकाता के के ब्रिगेड ग्राउंड में विशाल रैली को संबोधित किया. ये सच है कि इस रैली में बड़ी संख्या में लोग पहुंचे, लेकिन इसी बीच पंजाब बीजेपी समेत पार्टी से जुड़े कई ऑफिशियल हैंडल्स से 2019 की फोटो को 7 मार्च, 2021 का बताकर शेयर किया गया. तमिलनाडु बीजेपी के प्रवक्ता जीएस सूर्या ने बाद में स्वीकारा भी कि उन्होंने गलत फोटो ट्वीट करने के 3 मिनट बाद डिलीट कर दी थी

दावा

पंजाब बीजेपी के ऑफिशियल फेसबुक पेज से नरेंद्र मोदी के भाषण के एक हिस्से के साथ 7 मार्च को फोटो पोस्ट की गई.

ADVERTISEMENTREMOVE AD
ADVERTISEMENTREMOVE AD
ADVERTISEMENTREMOVE AD
ADVERTISEMENTREMOVE AD

पड़ताल में हमने क्या पाया

फरवरी में इसी फोटो को पश्चिम बंगाल में हुई कांग्रेस और सीपीआई (एम) की रैली का बताकर शेयर किया गया था.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

कांग्रेस के ऑफिशियल ट्विटर हैंडल से 4 फोटो पोस्ट की गई थीं. उनमें से एक ये फोटो भी थी. कैप्शन था- इतनी बड़ी संख्या से सच का पता चल रहा है. कोलकाता में हमारी रैली में 8 लाख लोगों के जमा होने से इस सच का पता चलता है: पश्चिम बंगाल के लोग विकास, न्याय और समानता के साथ खड़े हैं, न कि घृणा, हिंसा और महापाप के साथ.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

फरवरी में क्विंट की वेबकूफ टीम ने इस फोटो की पड़ताल की थी. पड़ताल में सामने आया था कि फोटो कम से कम 2 साल पुरानी है, इसका पश्चिम बंगाल में चल रहे हालिया चुनाव प्रचार से कोई संबंध नहीं है.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

Peoples Democracy नाम की एक वेबसाइट पर पब्लिश 10 फरवरी, 2019 के एक आर्टिकल में यही फोटो है. आर्टिकल का शीर्षक है, ''WEST BENGAL: Brigade Turns into Red Sea'' . आर्टिकल में ये जानकारी भी दी गई है कि 3 फरवरी 2019 को कोलकाता के ब्रिगेड परेड ग्राउंड में हजारों लोगों की भीड़ इकट्ठा हुई थी. ये रैली लेफ्ट फ्रंट ने आयोजित कराई थी.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

PROKERALA वेबसाइट पर 3 फरवरी 2019 की रिपोर्ट मेें भी यही फोटो है.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

हमें Alamy वेबसाइट पर भी यही वायरल इमेज मिली. इसमें इस फोटो की तारीख 3 फरवरी 2019 बताई गई है. दोनों फोटो की आपस में तुलना नीचे देखी जा सकती है.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

तमिलनाडु बीजेपी के प्रवक्ता एसजी सूर्या ने भी यह फोटो पश्चिम बंगाल में हुई मोदी की रैली का बताकर ट्वीट की थी. हालांंकि बाद में उन्होंने ट्वीट डिलीट कर दिया. एक ट्वीट के जवाब में जीएस सूर्या ने ये स्वीकारा भी कि उन्होंने फोटो ट्वीट करने के 3 मिनट बाद डिलीट कर दी थी.

नरेंद्र मोदी के ऑफिशियल ट्विटर हैंडल 7 मार्च के भाषण की लाइव स्ट्रीमिंग का लिंक शेयर हुआ था. इस वीडियो में देखा जा सकता है कि कोलकाता के ब्रिगेड ग्राउंड में मोदी को सुनने बड़ी संख्या में लोग पहुंचे थे.

मतलब साफ है - नरेंद्र मोदी की सभा में भारी संख्या में लोग तो आए, लेकिन बीजेपी पंजाब के ऑफिशियल फेसबुक पेज और बीजेपी प्रवक्ता जीएस सूर्या समेत कई यूजर्स ने जिस फोटो को 7 मार्च, 2021 का बताकर शेयर किया गया वह असल में 2019 की है. वायरल फोटो का पश्चिम बंगाल के हालिया चुनाव प्रचार से कोई संबंध नहीं है.

ADVERTISEMENTREMOVE AD
Published: 
Speaking truth to power requires allies like you.
Become a Member
Monthly
6-Monthly
Annual
Check Member Benefits
×
×