ADVERTISEMENTREMOVE AD

शाहरुख खान ने नहीं पहनी ओवैसी की पार्टी AIMIM की टी-शर्ट, फेक है फोटो

ओरिजिनल फोटो, जिसमें कुछ नहीं लिखा था साल 2009 की है, जब शाहरुख खान अक्षय की फिल्म के सेट पर उनसे मिलने पहुंचे थे

story-hero-img
i
Aa
Aa
Small
Aa
Medium
Aa
Large

Bollywood एक्टर शाहरुख खान (Shahrukh Khan) की एक फोटो सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है जिसमें उनकी टी-शर्ट में 'Vote for MIM' लिखा हुआ है. इसे शेयर कर दावा किया जा रहा है कि शाहरुख, असदुद्दीन ओवैसी की ऑल इंडिया मजलिस-ए-इत्तेहादुल मुस्लिमीन (AIMIM) को सपोर्ट कर रहे हैं.

हालांकि, हमने पाया कि ये फोटो एडिटेड है. ओरिजिनल फोटो 2009 की है जब शाहरुख खान 'ब्लू' नाम की फिल्म के सेट पर अक्षय कुमार से मिलने पहुंचे थे.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

दावा

फोटो में शाहरुख की टी-शर्ट पर AIMIM का चिन्ह (एक पतंग) दिख रहा है. इसे इस सांप्रदायिक दावे से शेयर किया जा रहा है कि एक्टर कथित तौर पर इस राजनीतिक दल का प्रचार और सपोर्ट करते हैं.

इस फोटो के साथ ऐसे ही और दावे फेसबुक और ट्विटर दोनों जगह किए गए हैं, जिनके आर्काइव आप यहां और यहां देख सकते हैं.

सोशल मीडिया पर ये फोटो 2015 से वायरल हो रही है. ऐसे पोस्ट के आर्काइव आप यहां, यहां और यहां देख सकते हैं.

पड़ताल में हमने क्या पाया

हमने फोटो को गूगल पर रिवर्स इमेज सर्च किया. हमें सितंबर 2009 का एक ब्लॉग पोस्ट मिला, जिसमें यही वायरल फोटो देखने को मिली. हालांकि इस फोटो में शाहरुख की टी-शर्ट में 'Vote for MIM' नहीं लिखा था. (नोट: फोटो देखने के लिए दाईं ओर स्वाइप करें).

पोस्ट की हेडलाइन के मुताबिक, ये फोटो अक्षय कुमार स्टारर फिल्म 'ब्लू' के सेट की हैं.

  • ये फोटो 'ब्लू' के सेट की है

    (सोर्स: स्क्रीनशॉट/ब्लॉगपोस्ट)

इसके बाद, हमने जरूरी कीवर्ड का इस्तेमाल कर गूगल पर सर्च करके भी देखा और हमें Getty Images पर ओरिजिनल फोटो मिली.

फोटो के साथ कैप्शन में लिखा है: 'एक्टर शाहरुख खान शुक्रवार, 18 सितंबर 2009 को मुंबई में अक्षय कुमार से मिलने के लिए उनकी फिल्म 'ब्लू' के सेट पर पहुंचे.'

फोटो के लिए योगेन शाह/India Today Group को क्रेडिट दिया गया है.

ओरिजिनल फोटो और जिसमें 'Vote for MIM' लिखा है, दोनों के बीच की तुलना आप नीचे देख सकते हैं.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

मतलब साफ है कि शाहरुख खान की एडिटेड फोटो शेयर कर ये गलत दावा किया जा रहा है कि वो AIMIM को सपोर्ट कर रहे हैं.

Speaking truth to power requires allies like you.
Become a Member
Monthly
6-Monthly
Annual
Check Member Benefits
×
×