सड़क पर बैठे बड़े पक्षियों के झुंड का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल है. इस वीडियो को 22 जनवरी को उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) के अयोध्या (Ayodhya) में होने जा रहे राम मंदिर (Ram Temple) के उद्घाटन से जोड़कर शेयर किया जा रहा है.
क्या है दावा ? : रामायण की कहानी में रावण से लड़ने वाले पक्षी जटायू के बताए जा रहे इस वीडियो को शेयर कर दावा किया जा रहा है कि जटायू भी अयोध्या की तरफ जा रहे हैं.
पर... ? : इस वीडियो का हाल में होने जा रहे राम मंदिर के उद्घाटन से कोई संबंध नहीं है. ये वीडियो अक्टूबर 2021 से ही इंटरनेट पर है.
हमने ये कैसे पता लगाया ? : वायरल वीडियो को कई की-फ्रेम्स में बांटने पर हमें गूगल क्रोम के Invid एक्सटेंशन पर यही वीडियो मिला.
ऐसे ही एक फ्रेम को रिवर्स सर्च करने पर हमें 8 अक्टूबर 2021 का एक फेसबुक पोस्ट मिला.
ये पोस्ट फिलिस्तीन के लोकल न्यूज पेज 'Dooz' ने फेसबुक पर शेयर किया था. पोस्ट के कैप्शन में लोगों से इस पक्षी की पहचान के बारे में बताने को कहा गया है.
निष्कर्ष : वीडियो अक्टूबर 2021 से ही इंटरनेट पर है और इसका उत्तरप्रदेश के अयोध्या में होने जा रहे राम मंदिर के उद्घाटन से कोई संबंध नहीं है.
(अगर आपके पास भी ऐसी कोई जानकारी आती है, जिसके सच होने पर आपको शक है, तो पड़ताल के लिए हमारे वॉट्सऐप नंबर 9540511818 या फिर मेल आइडी webqoof@thequint.com पर भेजें. सच हम आपको बताएंगे. हमारी बाकी फैक्ट चेक स्टोरीज आप यहां पढ़ सकते हैं)
