लोकसभा में विपक्ष के नेता राहुल गांधी (Rahul Gandhi) का एक वीडियो सोशल मीडिया पर इस दावे के साथ शेयर किया जा रहा है कि लोकसभा में वक्फ (संशोधन) बिल पर चर्चा के दौरान वो गायब रहे और केवल वोट देने के लिए सदन आए.
यूजर्स ने क्या कहा ? : वीडियो शेयर करने वालों ने लिखा, "हिंदुओं आंखें खोल के देख लो... राहुल गांधी सुबह से सदन में नहीं था... लेकिन अब रात 10 बजे तुम्हारी संपत्तियों पर अवैध कब्जे करवाने की नीयत से वक्फ बिल के खिलाफ वोट डालने संसद पहुंच चुका है..."(SIC)
क्या ये दावा सच है ? : हालांकि, ये सच है कि राहुल गांधी ने चर्चा में हिस्सा नहीं लिया, लेकिन जब दूसरे नेता बिल पर अपनी बात कह रहे थे, तब वो लोकसभा में मौजूद थे. इसलिए वायरल दावा भ्रामक है.
हमें कैसे पता चली सच्चाई ? : बिल पर दूसरे सांसदों के बयानों को देखने के लिए टीम वेबकूफ ने संसद टीवी के आधिकारिक यूट्यूब चैनल को चेक किया.
हमें कांग्रेस सांसद गौरव गोगोई के भाषण का पूरा वर्जन मिला.
इसे 2 अप्रैल को इस टाइटल के साथ शेयर किया गया था, "LS | गौरव गोगोई | वक्फ (संशोधन) बिल, 2025 और मुसलमान वक्फ (निरसन) बिल, 2024."
वीडियो में 9:49 मिनट पर, जब गोगोई अपना भाषण दे रहे हैं, तब राहुल गांधी को लोकसभा में मौजूद देखा जा सकता है.
कल्याण बनर्जी का भाषण : हमने उसी चैनल पर तृणमूल कांग्रेस के नेता का भी पूरा भाषण देखा.
इसका टाइटल है, "LS | कल्याण बनर्जी | वक्फ (संशोधन) बिल, 2025 और मुसलमान वक्फ (निरसन) बिल, 2024."
वीडियो में 8:44 मिनट पर राहुल गांधी को संसद में देखा जा सकता है.
केंद्रीय मंत्री किरेन रिजिजू का जवाबी भाषण: संसदीय मामलों के केंद्रीय मंत्री किरेन रिजिजू का पूरा भाषण देखने पर, हमने पाया कि राहुल गांधी संसद के निचले सदन में मौजूद थे.
इसे 3 अप्रैल को पोस्ट किया गया था, जिसका टाइटल था, "मंत्री किरेन रिजिजू का जवाब | वक्फ (संशोधन) बिल, 2025 और मुसलमान वक्फ (निरसन) बिल, 2024."
वक्फ (संशोधन) बिल पर वोटिंग : बिल पर वोटिंग 3 अप्रैल की आधी रात को शुरू हुई थी, जिसमें सभी उपस्थित सांसदों ने बिल के पक्ष या विपक्ष में अपना वोट दिया. मतदान के दौरान राहुल गांधी भी मौजूद थे.
NDTV की एक रिपोर्ट के मुताबिक, 12 घंटे की लंबी चर्चा के बाद बिल 288-232 वोटों से लोकसभा में पास हुआ.
निष्कर्ष : ये साफ है कि दावा भ्रामक है, क्योंकि राहुल गांधी को बिल पर चर्चा के दौरान संसद में देखा गया था.
(अगर आपके पास भी ऐसी कोई जानकारी आती है, जिसके सच होने पर आपको शक है, तो पड़ताल के लिए हमारे वॉट्सऐप नंबर 9540511818 या फिर मेल आइडी webqoof@thequint.com पर भेजें. सच हम आपको बताएंगे. हमारी बाकी फैक्ट चेक स्टोरीज आप यहां पढ़ सकते हैं.)