ADVERTISEMENTREMOVE AD

Queen Elizabeth के अंतिम संस्कार का बता श्लोक पढ़ते बच्चों का पुराना वीडियो शेयर

वीडियो 2009 का है, जो लंदन में कॉमनवेल्थ गेम्स-2010 से पहले एक आयोजन को दिखाता है.

Published
story-hero-img
i
Aa
Aa
Small
Aa
Medium
Aa
Large

लंदन के बकिंघम पैलेस में श्लोक पढ़ते बच्चों का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. इसे शेयर कर दावा किया जा रहा है कि ये वीडियो एलिजाबेथ द्वितीय (Queen Elizabeth II) के अंतिम संस्कार का है.

महारानी एलिजाबेथ द्वितीय का 8 सितंबर 2022 को निधन हुआ था, जिसके बाद 10 सितंबर को वेल्स के पूर्व राजकुमार चार्ल्स को राजा घोषित किया गया है. ऐसे में ये दावा वायरल हो रहा है.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

पड़ताल में हमें 2009 का एक वीडियो मिला, जिसमें बच्चों को कॉमनवेल्थ गेम्स (CWG) द क्वींस बैटन रिले 2010 में श्लोक पढ़ते देखा जा सकता है. ये आयोजन 29 अक्टूबर 2009 को लंदन के बकिंघम पैलेस में किया गया था.

दावा

वायरल वीडियो शेयर कर कैप्शन इंग्लिश में लिखा है जिसका हिंदी इस प्रकार है, ''वाह. ये बढ़िया है. खासकर तब जब हम 98 सालों तक रानी के गुलाम थे और अब उन्हें हमारे ओम के साथ विदाई दी जा रही है! एक भारतीय होने पर गर्व है.''

वीडियो को कई सोशल मीडिया यूजर्स ने फेसबुक और ट्विटर पर शेयर किया है. इनमें से कुछ के आर्काइव आप यहां और यहां देख सकते हैं.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

पड़ताल में हमने क्या पाया

हमें वीडियो में "www.wildfilmsindia.com" का वॉटरमार्क और "The St James School Choir" लिखा दिखा. जांच करने पर हमें उनका यूट्यूब चैनल मिला.

इसके बाद, हमने "St James School Choir" को कीवर्ड की तरह इस्तेमाल कर सर्च किया. हमें 22 मई 2019 का उनके यूट्यूब चैनल पर अपलोड किया गया एक वीडियो मिला.

वीडियो के टाइटल का हिंदी अनुवाद इस प्रकार है, ''St James School Choir के स्टूडेंट्स बकिंघम पैलेस में श्लोक पढ़ते हुए''. वीडियो के डिस्क्रिप्शन के मुताबिक, St James School के स्टूडेंट्स की गायक मंडली ने CWG क्वीन बैटन 2010 के दौरान बकिंघम पैलेस में श्लोक पढ़े.

यहां से संकेत लेकर, हमने CWG Queen Baton 2010 को कीवर्ड सर्च किया. हमें CWG Queen Baton से जुड़ी कई न्यूज रिपोर्ट्स मिलीं.

ADVERTISEMENTREMOVE AD
क्वीन्स बैटन रिले एक प्रकार का प्रसारण है जो कॉमनवेल्थ गेम्स की शुरुआत से पहले आयोजित की जाती है. इसमें कॉमनवेल्थ के हेड के संदेश वाला एक बैटन दुनियाभर में ले जाया जाता है. जो बाद में कॉमनवेल्थ प्रमुख के पास वापस लौट आता है.

Times of India पर 29 अक्टूबर 2009 को पब्लिश एक रिपोर्ट के मुताबिक, स्टूडेंट्स ने ऋग्वेद के संस्कृत छंदो का पाठ किया था. हमने 2010 CWG के ऑफिशियल फेसबुक पेज पर भी जाकर देखा. हमें वायरल वीडियो के स्क्रीनशॉट के साथ इस आयोजन के बारे में एक पोस्ट मिला.

हमने रानी के अंतिम संस्कार का प्लान भी देखा. BBC पर पब्लिश डिटेल प्लान के मुताबिक, रानी का अंतिम संस्कार 19 सितंबर को होगा.

मतलब साफ है कि रानी के अंतिम संस्कार से जोड़कर 2010 कॉमनवेल्थ गेम्स बैटन रिले का एक पुराना वीडियो शेयर किया जा रहा है.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

(अगर आपके पास भी ऐसी कोई जानकारी आती है, जिसके सच होने पर आपको शक है, तो पड़ताल के लिए हमारे वॉट्सऐप नंबर 9643651818 या फिर मेल आइडी webqoof@thequint.com पर भेजें. सच हम आपको बताएंगे. हमारी बाकी फैक्ट चेक स्टोरीज आप यहां पढ़ सकते हैं)

Speaking truth to power requires allies like you.
Become a Member
Monthly
6-Monthly
Annual
Check Member Benefits
×
×