कांग्रेस नेता प्रियंका गांधी वाड्रा (Priyanka Gandhi) का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिसमें वो प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के बारे में बात करते हुए लोगों को संबोधित कर रही हैं.
लोगों से बात करते हुए वो कहती हैं,
और मोदी जी का तो आप पूछिए ही मत. मोदी जी का क्या कहना. देश के पहले ऐसे प्रधानमंत्री हैं, जो परमानेंट अपनी ही पीड़ा में परेशान रहते हैं. कर्नाटक गए, बड़ी लंबी लिस्ट ले गए कि भई मुझे इतनी गालियां दी हैं. यहां आए, यहां भी कहने लगे मुझे इतनी गालियां दी हैं. रोते ही रहते हैं लगता है. आपने वो सलमान खान की पिक्चर देखी है तेरे नाम? उसमें सलमान खान शुरू से अंत तक रोते ही रहते हैं. मैं तो कहती हूं मोदी जी के लिए भी पिक्चर बना देते हैं, उसका नाम रखेंगे 'मेरे नाम.
लेकिन...? : ये वीडियो नवंबर 2023 से इंटरनेट पर मौजूद है. इसमें प्रियंका गांधी वाड्रा मध्य प्रदेश में एक चुनावी रैली में भाषण देती हुई देखी जा सकती हैं.
हमने कैसे पता लगाया सच?: हमने गूगल पर 'प्रियंका गांधी मेरे नाम मोदी' जैसे कीवर्ड्स से सर्च किया, जिससे हमें इस भाषण का एक लंबा वर्जन मिला.
इस वीडियो को न्यूज एजेंसी ANI ने 15 नवंबर 2023 को शेयर किया था. इसके कैप्शन के मुताबिक, प्रियंका गांधी वाड्रा ने मध्य प्रदेश में एक चुनावी रैली में ये भाषण दिया था.
इकनॉमिक टाइम्स और टाइम्स नाउ जैसे न्यूज संस्थानों ने भी उनके इस भाषण को कवर किया था.
हमें इस रैली का वीडियो कांग्रेस के आधिकारिक यूट्यूब अकाउंट पर भी मिला. वीडियो में इस भाषण को 21:34 मिनट के मार्क पर सुना जा सकता है
निष्कर्ष: प्रियंका गांधी का एक पुराना वीडियो शेयर कर ये दावा किया जा रहा है कि उन्होंने पीएम मोदी का मजाक उड़ाया.
(अगर आपके पास भी ऐसी कोई जानकारी आती है, जिसके सच होने पर आपको शक है, तो पड़ताल के लिए हमारे वॉट्सऐप नंबर 9540511818 या फिर मेल आइडी webqoof@thequint.com पर भेजें. सच हम आपको बताएंगे. हमारी बाकी फैक्ट चेक स्टोरीज आप यहां पढ़ सकते हैं.? )