पूर्व प्रधानमंत्री जवाहरलाल नेहरू (Jawaharlal Nehru) का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिसमें वह भारत के स्वतंत्रता संग्राम में शामिल न होने और उसका 'विरोध' करने की बात कह रहे हैं.
सच क्या है?: यह वीडियो एडिटेड है. असली वीडियो में नेहरू स्वतंत्रता संग्राम पर मुहम्मद अली जिन्ना के विचारों के बारे में बात करते हुए दिखाई दे रहे हैं.
हमने सच का पता कैसे लगाया ?: हमने वायरल वीडियो के कुछ कीफ्रेम पर रिवर्स इमेज सर्च ऑप्शन का इस्तेमाल किया जिससे हमें प्रसार भारती के आधिकारिक चैनल पर शेयर किया गया एक Youtube वीडियो मिला.
यह वीडियो 27 मई 2024 को शेयर किया गया था और इसका टाइटल था -"1964 में जवाहर लाल नेहरू का आखिरी टीवी इंटरव्यू."
यह नेहरू के इंटरव्यू का मूल संस्करण था जिसमें उन्होंने स्पष्ट रूप से कहा था कि, "उन्हें लगता है कि मुहम्मद अली जिन्ना स्वतंत्रता संग्राम में शामिल नहीं थे और उन्होंने इसका विरोध किया था."
निष्कर्ष: जवाहरलाल नेहरू का एक एडिटेड वीडियो जिसमें वे जिन्नाह के बारे में कह रहे हैं कि वे भारत के स्वतंत्रता संग्राम में शामिल नहीं थे उसे भ्रामक दावों के साथ वायरल किया जा रहा है.
(अगर आपके पास भी ऐसी कोई जानकारी आती है, जिसके सच होने पर आपको शक है, तो पड़ताल के लिए हमारे वॉट्सऐप नंबर 9540511818 या फिर मेल आइडी webqoof@thequint.com पर भेजें. सच हम आपको बताएंगे. हमारी बाकी फैक्ट चेक स्टोरीज आप यहां पढ़ सकते हैं.)