ADVERTISEMENTREMOVE AD

Cannes में अवार्ड जीतीं पायल कपाड़िया का नहीं ये X अकाउंट

पायल कपाड़िया ने Cannes Film Festival में देश का पहला ग्रैंड प्रिक्स अवार्ड जीतकर इतिहास रच दिया है.

Published
story-hero-img
i
Aa
Aa
Small
Aa
Medium
Aa
Large

भारतीय फिल्म प्रोड्यूसर पायल कपाड़िया (Payal Kapadia) ने मलयालम-हिंदी फिल्म All We Imagine as Light के साथ 77वें Cannes Film Festival में देश का पहला ग्रैंड प्रिक्स अवार्ड जीतकर इतिहास रच दिया है.

फेक अकाउंट : इसके बाद पायल कपाड़िया के नाम वाले एक X (पूर्व में ट्विटर) हैंडल ने प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी और कांग्रेस नेता राहुल गांधी जैसे कई प्रमुख एकाउंट्स द्वारा शेयर किए गए बधाई संदेशों का जवाब देना शुरू कर दिया.

  • इस पोस्ट का अर्काइव यहां देखें

    (सोर्स - X/स्क्रीनशॉट)

ADVERTISEMENTREMOVE AD

NDTV और ABPLive जैसे मीडिया संस्थानों ने भी इन ट्वीट्स को पायल कपाड़िया के पीएम मोदी और राहुल गांधी को दिए गए जवाब का बताकर पोस्ट किया.

लेकिन: मीडिया रिपोर्ट्स में जिन X पोस्ट का जिक्र किया गया है, वो पायल कपाड़िया के नाम पर बने फेक अकाउंट से किए गए हैं.

हमनें सच का पता कैसे लगाया ?: अकाउंट के 'रिप्लाई सेक्शन' को देखने पर हमने पाया कि उनमें से कई रिप्लाई बिहार की राजनीति पर केंद्रित थे और इस अकाउंट हैंडल का नाम 'braveofthebihar' नाम से था.

  • कुछ रिप्लाई जो इस अकाउंट से दिए गए थे.

    (सोर्स: X/स्क्रीनशॉट)

इसके बाद, हमने इस हैंडल को सर्च किया और हमें सर्च रिजल्ट में 'जामिया सलाफिया' और 'पायल कपाडियाल' जैसे अन्य नाम दिखाई दिए. इससे यह साबित हुआ कि अकाउंट का यूजरनेम कई बार बदला गया था.

Team WebQoof ने 'रिप्लाई सेक्शन' को आगे सर्च किया तो हमें इसी X अकाउंट द्वारा शेयर किया गया एक पोस्ट मिला, जहां यूजरनेम नाम की पहचान '@K_L_SharmaINC' के रूप में की गई थी.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

प्लेटफार्म पर कई यूजर्स ने इस अकाउंट की आलोचना करते हुए बाकी लोगों से इसके झांसे में न आने के लिए सचेत किया. हमने देखा कि इस अकाउंट ने BIO में एक लाइन जोड़ दी, जिससे यह साफ हो गया कि यह पायल कपाड़िया का असली नहीं, पैरोडी अकाउंट है.

निष्कर्ष: पायल कपाड़िया के पैरोडी अकाउंट को उनका असली अकाउंट माना जा रहा है.

(अगर आपक पास भी ऐसी कोई जानकारी आती है, जिसके सच होने पर आपको शक है, तो पड़ताल के लिए हमारे वॉट्सऐप नंबर  9540511818 या फिर मेल आइडी webqoof@thequint.com पर भेजें. सच हम आपको बताएंगे. हमारी बाकी फैक्ट चेक स्टोरीज आप यहां पढ़ सकते हैं.)

Speaking truth to power requires allies like you.
Become a Member
Monthly
6-Monthly
Annual
Check Member Benefits
×
×