ADVERTISEMENTREMOVE AD

Pathaan फिल्म का नहीं है केसरिया रंग की शर्ट पहने शाहरुख खान का ये वीडियो

Shahrukh Khan का ये वीडियो 2011 में आई उनकी फिल्म DON-2 का है

Published
Aa
Aa
Small
Aa
Medium
Aa
Large

सोशल मीडिया पर केसरिया रंग की शर्ट पहने शाहरुख खान (Shah Rukh Khan) की एक फोटो और वीडियो 25 जनवरी 2023 को रिलीज होने जा रही उनकी फिल्म पठान (Pathaan) से जोड़कर शेयर हो रहे हैं.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

कुछ लोगों ने शाहरुख खान का ये वीडियो भी शेयर किया, जिसमें शाहरुख कहते दिख रहे हैं कि ''इस यूनिफॉर्म के कलर से नाखुश हूं''. ये सब हुआ शाहरुख खान की आगामी फिल्म पठान का गाना बेशर्म रंग रिलीज होने के बाद. दावा करते पोस्ट्स के अर्काइव यहां, यहां और यहां देखे जा सकते हैं.

मध्यप्रदेश के गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा ने भी पठान फिल्म के गाने में 'इस्तेमाल की गई कॉस्ट्यूम को लेकर आपत्ति जताई है'.

पर क्या ये वीडियो क्लिप पठान फिल्म का है ?: नहीं, पठान फिल्म का बताकर शेयर हो रहा वीडियो क्लिप असल में शाहरुख खान की साल 2011 में आई फिल्म डॉन 2 का है. इस वीडियो में जो सीन है, उसमें फिल्म की कहानी के मुताबिक शाहरुख मलेशिया की जेल में थे.

हमने ये सच कैसे पता लगाया ? : कुछ कीवर्ड्स सर्च करने पर हमें 2011 की फिल्म के इस सीन का थोड़ा बड़ा वर्जन मिल गया.

  • Excel Movies के ऑफिशियल यूट्यूब चैनल पर शेयर किए गए वीडियो में शाहरुख खान केसरिया रंग की यूनिफॉर्म में देखे जा सकते हैं.

  • वीडियो के टाइटल से स्पष्ट हो रहा है कि इस सीन में शाहरुख खान और प्रियंका चोपड़ा हैं, और ये सीन डॉन 2 फिल्म का है.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

फिल्म के सीन में केसरिया रंग क्यों पहने हैं शाहरुख ? : ये सीन मलेशिया की जेल दिखाता है. न्यूज 18 की 16 दिसंबर 2011 की रिपोर्ट में बताया गया है कि सीन मलेशिया की मलक्का जेल में शूट हुआ था, जो कि काफी एडवांस तरह की जेल मानी जाती है.

हमें ये भी पता चला कि ये रंग मलेशिया में केदियों की यूनिफॉर्म का रंग है. बीबीसी की साल 2011 की रिपोर्ट में एक सामालियन शख्स मलेशिया की जेल में इसी रंग की यूनिफॉर्म में देखा जा सकता है.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

पड़ताल का निष्कर्श : सोशल मीडिया पर किया जा रहा दावा भ्रामक है, इन वजहों से

  • 2011 की फिल्म डॉन 2 के एक सीन का वीडियो शाहरुख की आगामी फिल्म पठान से जोड़कर शेयर हो रहा है.

  • केसरिया/भगवा या फिर ऑरेंज रंग की ये यूनिफॉर्म मलेशिया की जेल के कैदियों की है, भारत की नहीं.

Speaking truth to power requires allies like you.
Become a Member
Monthly
6-Monthly
Annual
Check Member Benefits
×
×