ADVERTISEMENTREMOVE AD

AFG vs PAK वर्ल्ड कप मैच से संबंधित नहीं है बंदूकों के साथ नाचते लोगों का ये वीडियो

Fact Check: ये वीडियो पाकिस्तान का है और पुराना है. वीडियो एक शादी के जश्न में नाचते लोगों का है.

Published
story-hero-img
i
Aa
Aa
Small
Aa
Medium
Aa
Large

आईसीसी क्रिकेट वर्ल्ड कप 2023 (ICC Men's Cricket World Cup 2023) से जोड़कर सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है. वीडियो में कई लोगों को बंदूकें लेकर नाचते देखा जा सकता है.

क्या है दावा?: दावा किया जा रहा है कि अफगानिस्तान (Afghanistan) के लोग वर्ल्ड कप में पाकिस्तान (Pakistan) की टीम के खिलाफ अपनी टीम की जीत का जश्न मना रहे हैं.

(ऐसे और भी पोस्ट के आर्काइव आप यहां और यहां देख सकते हैं.)

ADVERTISEMENTREMOVE AD

सच क्या है?: ये वीडियो 2021 का है. इसमें पाकिस्तान में शादी समारोह के दौरान नाचते लोगों को देखा जा सकता है.

  • इसका हाल में चल रहे क्रिकेट वर्ल्ड कप टूर्नामेंट से कोई संबंध नहीं है.

हमने सच का पता कैसे लगाया?: वीडियो के कीफ्रेम पर रिवर्स इमेज सर्च करने पर हमें वायरल वीडियो का लंबा वर्जन यूट्यूब पर मिला.

  • ये वीडियो 11 अप्रैल 2021 को अपलोड किया गया था. डिस्क्रिप्शन के मुताबिक, इसमें 'पठान कल्चर वेडिंग डांस' दिख रहा है.

  • वीडियो टाइटल में लिखा था, 'Bannu wedding Dance' (बन्नू वेडिंग डांस). बन्नू खैबर पख्तूनख्वा प्रांत का एक जिला है.

  • इसके अलावा, वीडियो में वायरल वीडियो की तरह कोई बॉलीवुड गाना नहीं, बल्कि कोई दूसरा म्यूजिक सुनाई दे रहा है.

  • ये वीडियो अगस्त 2021 में भी वायरल हुआ था. तब कई यूजर्स और मीडिया वेबसाइटों ने ये झूठा दावा किया था कि वीडियो में तालिबान के लोग अफगानिस्तान पर कब्जा करने के बाद जश्न मनाते दिख रहे हैं.

  • पाकिस्तान के पत्रकार इफ्तिखार फिरदौस ने TV9 Bharatvarsh का दावा शेयर कर बताया था कि वायरल वीडियो पाकिस्तान के खैबर पख्तूनख्वा में एक शादी के दौरान का है.

निष्कर्ष: साफ है कि पाकिस्तान में शादी के दौरान नाचते लोगों का वीडियो इस झूठे दावे से शेयर किया जा रहा है कि अफगानिस्तान के लोग 2023 क्रिकेट वर्ल्ड कप में पाकिस्तान पर उनकी टीम की जीत का जश्न मना रहे हैं.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

(अगर आपके पास भी ऐसी कोई जानकारी आती है, जिसके सच होने पर आपको शक है, तो पड़ताल के लिए हमारे वॉट्सऐप नंबर 9643651818 या फिर मेल आइडी webqoof@thequint.com पर भेजें. सच हम आपको बताएंगे. हमारी बाकी फैक्ट चेक स्टोरीज आप यहां पढ़ सकते हैं)

Speaking truth to power requires allies like you.
Become a Member
Monthly
6-Monthly
Annual
Check Member Benefits
×
×