ADVERTISEMENTREMOVE AD

भारी बारिश की वजह से आई बाढ़ का ये वीडियो वैष्णो देवी का नहीं है

श्री माता वैष्णो देवी श्राइन बोर्ड के एक अधिकारी ने हमें बताया कि ये वीडियो वैष्णो देवी मंदिर का नहीं है.

Published
story-hero-img
i
Aa
Aa
Small
Aa
Medium
Aa
Large

सोशल मीडिया पर एक 30 सेकेंड का वीडियो शेयर किया जा रहा है, जिसमें तेज बहाव में बहता हुआ एक शख्स भी देखा जा सकता है. इसे शेयर कर दावा किया जा रहा है कि ये वीडियो जम्मू-कश्मीर के कटरा में स्थित वैष्णो देवी मंदिर का है.

हालांकि, हमने पाया कि ये वीडियो दो अलग-अलग वीडियो को मिलाकर बनाया गया है. पहला पार्ट अजमेर का है और साल 2019 का है. हालांकि, हम दूसरे वीडियो की लोकेशन का पता नहीं कर पाए.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

दावा

वीडियो के साथ दावे में लिखा जा रहा है, "माँ वैष्णो देवी जम्मू में बारिश का कहर."

कई सोशल मीडिया यूजर्स ने ऐसे ही दावे किए हैं. इनके आर्काइव आप यहां, यहां और यहां देख सकते हैं.

इस दावे को यूट्यूब पर भी शेयर किया जा रहा है. इनके आर्काइव आपको यहां और यहां देखने को मिलेंगे.

पड़ताल में हमने क्या पाया

हमने पाया कि इस वीडियो में दो हिस्से हैं. पहला हिस्सा 18 सेकंड तक और दूसरा 19वें सेकंड से शुरू होता है.

इनमें से हर एक पर एक-एक करके नजर डालते हैं.

वीडियो 1

हमने फेसबुक पोस्ट पर आए कमेंट देखे. हमें एक यूजर का कमेंट मिला जिसमें ये बताया गया था कि ये वीडियो अजमेर का है.

इस जानकारी के आधार पर हमने यूट्यूब पर जरूरी कीवर्ड सर्च करके देखे. हमें ABP News के यूट्यूब हैंडल पर 1 अगस्त 2019 को अपलोड किया गया एक वीडियो मिला.

रिपोर्ट में बताया गया है कि ये विजुअल अजमेर में ख्वाजा गरीब नवाज दरगाह के पास के हैं जहां लगातार 3 घंटे बारिश के बाद ऐसे हालात हो गए हैं.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

इस घटना से जुड़ी न्यूज रिपोर्ट्स सर्च करने पर, हमें India Today की एक रिपोर्ट मिली. ये रिपोर्ट 1 अगस्त 2019 को पब्लिश हुई थी, जिसकी हेडलाइन थी 'Man swept away as Rajasthan street turns gushing stream' (राजस्थान में गली में बहती धारा में बहा शख्स)

न्यूज एजेंसी ANI के ट्विटर हैंडल पर भी यही वीडियो पोस्ट किया गया था.

हमने एक स्थानीय रिपोर्टर से भी संपर्क किया. रिपोर्टर ने हमें बताया कि ये घटना अजमेर की ही है और साल 2019 की है.

वीडियो 2

यूट्यूब पर कीवर्ड सर्च करने पर हमें 3 अगस्त 2019 को अपलोड किया गया एक 39 सेकंड का वीडियो मिला.

क्विंट से बातचीत में, श्री माता वैष्णो देवी श्राइन बोर्ड (SMVDSB) के मुख्य कार्यकारी अधिकारी रमेश कुमार ने बताया कि ये वीडियो वैष्णो देवी का नहीं है. हालांकि, हम स्वतंत्र रूप से इस वीडियो की सही लोकेशन की पुष्टि नहीं कर पाए हैं.

मतलब साफ है, दो अलग-अलग वीडियो को आपस में जोड़कर, माता वैष्णो देवी में बारिश का कहर बता गलत दावे से शेयर किया जा रहा है.

Speaking truth to power requires allies like you.
Become a Member
Monthly
6-Monthly
Annual
Check Member Benefits
×
×