सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल है, जिसमें घरों समेत जमीन का एक बड़ा हिस्सा बहता नजर आ रहा है. वीडियो को जम्मू का बताकर शेयर किया जा रहा है.
क्या ये सच है ? : नहीं, ये वीडियो भारत का नहीं 2020 में नॉर्वे के आल्टा (Alta) शहर में हुए भूस्खलन का है. इस दौरान 8 घर समुद्र में बह गए थे.
हमने ये सच कैसे पता लगाया ? : वायरल वीडियो को की-फ्रेम में बांटकर गूगल लेंस के जरिए सर्च करने पर हमें कुछ पुराने सोशल मीडिया पोस्ट्स में यही वीडियो मिला. यहां इस वीडियो को नॉर्वे का बताया गया था.
यहां से अंदाजा लगाकर हमने नॉर्वे में हुए भूस्खलन से जुड़ी रिपोर्ट्स सर्च करनी शुरू कीं. हमें ABC न्यूज पर 5 जून 2020 को छपी एक रिपोर्ट मिली. इसमें यही वायरल वीडियो था और बताया गया था कि घटना नॉर्वे के अल्टा (ALTA) नगर निगम इलाके की है.
ये हादसा नॉर्वे के उत्तरी हिस्से में 3 जून को हुआ. इस दौरान 8 इमारतें और पानी में बह गए, जबकि कुछ घर खतरनाक तरीके से किनारे पर लटक गए.
नॉर्वेजियन पुलिस ने बताया कि इस हादसे में कोई घायल या लापता नहीं हुआ. 800 मीटर लंबे भूस्खलन के समय केवल दो लोग मौजूद थे. हादसे में जो इमारतें बहीं, वो केबिन ज्यादातर छुट्टियों में इस्तेमाल किए जाते हैं.
ABC न्यूज की इस रिपोर्ट में इस स्थानीय रहवासी का भी बयान है, जिसमें ये वीडियो बनाया था.
नॉर्वे के अल्टा में हुए इस हादसे की खबर हमें न्यूयॉर्क टाइम्स, बीबीसी और CNN पर भी मिलीं.
जम्मू-कश्मीर में प्राकृतिक आपदा : अगस्त के महीने में देश के अलग-अलग हिस्सों में भारी बारिश के चलते जलभराव और बाढ़ की खबरें आई हैं. जम्मू में 115 साल का बारिश का रिकॉर्ड टूट गया है. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक अब तक जम्मू-कश्मीर के किश्तवाड़, कठुआ और डोडा जिले में बाढ़ के चलते 76 लोगों की मौत हो चुकी है. वहीं 200 से ज्यादा लोगों के घायल होने की भी खबर है.
निष्कर्ष : मतलब साफ है, नॉर्वे में हुए भूस्खलन का पुराना वीडियो जम्मू में आई हालिया बाढ़ का बताकर शेयर किया जा रहा है.
(अगर आपके पास भी ऐसी कोई जानकारी आती है, जिसके सच होने पर आपको शक है, तो पड़ताल के लिए हमारे वॉट्सऐप नंबर 9540511818 या फिर मेल आइडी webqoof@thequint.com पर भेजें. सच हम आपको बताएंगे. हमारी बाकी फैक्ट चेक स्टोरीज आप यहां पढ़ सकते हैं.? )