ADVERTISEMENTREMOVE AD

वोटिंग से पहले CM शिवराज की फेक फोटो वायरल, थाली में दिखा मीट

वोटिंग से पहले मध्य प्रदेश मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान की एक तस्वीर को सोशल मीडिया पर धड़ल्ले से वायरल हो रही है

Updated
story-hero-img
Aa
Aa
Small
Aa
Medium
Aa
Large

मध्य प्रदेश में वोटिंग से पहले मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान की एक तस्वीर सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है. इस तस्वीर में शिवराज की थाली में मीट नजर आ रहा है और वो उसे खाते हुए दिखाई दे रहे हैं. लेकिन इस तस्‍वीर के पीछे की सच्‍चाई जानना जरूरी है.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

फेसबुक पर ये एक तस्वीर और मैसेज के साथ शेयर किया जा रहा है जिसमें लिखा है-

‘’शर्म करो शिवराज चौहान, मीट मुर्गा खाते हो और जनता के सामने कट्टर हिन्दू होने का दिखावा करते हो.''
ADVERTISEMENTREMOVE AD

लगभग सभी ट्वीट और पोस्ट में यही मैसेज और तस्वीर लगाई गई है. खासकर ये तस्वीर वॉट्सऐप पर धड़ल्ले से शेयर की जा रही है.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

Alt News ने शिवराज के मीट खाने वाली तस्वीर के पीछे मामले की सच्चाई की पड़ताल शुरू की. उन्होंने असलियत का पता लगाने के लिए Google reverse image का इस्तेमाल किया. जैसे ही इस तस्वीर की सच्चाई सामने आई, तो दूध का दूध, पानी का पानी हो गया.

सोशल मीडिया पर वायरल हो रही इस तस्वीर की असली तस्वीर Tribune के एक आर्टिकल में छपी थी.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

इस आर्टिकल में लिखी रिपोर्ट के मुताबिक, इलेक्शन के दौरान सीएम शिवराज सिंह चौहान घर का बना हुआ खाना साथ लेकर आए थे. खाना खाने के बाद अपने चॉपर में थोड़ा आराम करना चाहते थे. The Tribune में छपी इस तस्वीर में दिखाया है कि शिवराज शुद्ध शाकाहारी खाना खा रहे हैं. मतलब एकदम साफ है कि चुनाव के दौरान शिवराज सिंह चौहान को निशाना बनाया जा रहा है. इस फोटो का इस्तेमाल कर उसकी 'इमेज' के साथ छेड़छाड़ की गई है.

कर्नाटक के विधायक सौम्या रेड्डी की भी ऐसे ही एक तस्वीर इंटरनेट पर वायरल हो चुकी है, जिसमें वो शुद्ध शाकाहारी खाना खा रहे हैं, लेकिन सोशल मीडिया पर इस तस्वीर को भी गलत तरीके पेश किया और बताया गया कि सौम्या रेड्डी मीट खा रहे हैं.

शिवराज सिंह चौहान के करियर का ये सबसे कठिन चुनाव क्यों है?

Published: 
Speaking truth to power requires allies like you.
Become a Member
Monthly
6-Monthly
Annual
Check Member Benefits
×
×