सोशल मीडिया पर एक वीडियो शेयर किया जा रहा है, जिसमें एक महिला पुलिसकर्मी बस के अंदर एक महिला को मारते देखी जा सकती है. सोशल मीडिया यूजर्स का दावा है कि ये महिला सिंगर नेहा सिंह राठौड़ हैं.
यूजर्स ने क्या कहा?: वीडियो शेयर करने वाले यूजर्स ने कैप्शन में लिखा है, "नेहा सिंह राठौड़ गिरफ्तार. आप सभी लोग आवाज उठाएं, वरना लोकतंत्र को बचाने के लिए कोई आगे नहीं आएगा! सोशल मीडिया के जरिये यह वीडियो हमारे पास आई है..."
क्या है सच ?: इस वीडियो में नेहा सिंह राठौड़ की गिरफ्तारी नहीं है. वीडियो में दिख रही महिला एक एक्टिविस्ट हैं. आवारा कुत्तों पर सुप्रीम कोर्ट के आदेश के खिलाफ विरोध प्रदर्शन के दौरान उनसे कथित तौर पर मारपीट की गई थी.
हमें कैसे पता चला सच?: हमने गूगल लेंस की मदद से रिवर्स इमेज सर्च किया, जिससे हमें 'go.legal_' नाम के इंस्टाग्राम हैंडल पर पब्लिश हुए समान विजुअल्स मिले.
इसे 12 अगस्त को इस कैप्शन के साथ शेयर किया गया था, "आवारा कुत्तों पर हाल ही में आए सुप्रीम कोर्ट के फैसले के खिलाफ कनॉट प्लेस में पशु प्रेमियों के प्रदर्शन के दौरान तनाव फैल गया. जहां पुलिस ने भीड़ को तितर-बितर करने की कोशिश की, वहीं कई प्रदर्शनकारियों को हिरासत में लिया गया..."
दूसरे सोर्स: इसके बाद हमने "आवारा कुत्ते महिला थप्पड़" जैसे शब्दों को गूगल पर सर्च किया, जिसके बाद हमें द टाइम्स ऑफ इंडिया का एक फेसबुक पोस्ट मिला.
इस वीडियो को 13 अगस्त को अपलोड किया गया था.
गौर से देखने पर देखा जा सकता है कि वीडियो में दिख रही महिला नेहा सिंह राठौड़ नहीं हैं.
राठौड़ की सफाई: सिंगर ने अपने आधिकारिक X अकाउंट पर भी सफाई दी है कि उनकी दिल्ली पुलिस से कोई झड़प नहीं हुई है.
14 अगस्त को शेयर किए इस पोस्ट में राठौड़ ने लिखा, "एक अफवाह फैलाई जा रही है कि मेरी दिल्ली पुलिस के साथ कोई झड़प हुई है... ये एक झूठी खबर है... मैं फिल्हाल अपने घर में सुरक्षित हूं. मेरे शुभचिंतकों का शुक्रिया जिन्होंने मेरी इतनी फिक्र की... और अंधभक्तों... मैं नए गीत लिख रही हूं... जल्दी ही रिलीज करूंगी... तैयार रहना..."
निष्कर्ष: इससे साफ होता है कि वायरल वीडियो दिल्ली में नेहा सिंह राठौड़ की गिरफ्तारी का नहीं है.
(अगर आपके पास भी ऐसी कोई जानकारी आती है, जिसके सच होने पर आपको शक है, तो पड़ताल के लिए हमारे वॉट्सऐप नंबर 9540511818 या फिर मेल आइडी webqoof@thequint.com पर भेजें. सच हम आपको बताएंगे. हमारी बाकी फैक्ट चेक स्टोरीज आप यहां पढ़ सकते हैं.? )