सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल है, जिसमें राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (RSS) के सदस्य इंद्रेश कुमार नागपुर में एक इफ्तार में शामिल दिख रहे हैं.
17 मार्च को नागपुर (Nagpur Violence) में बजरगंदल और विश्व हिंदू परिषद ने मुगल शासक औरंगजेब की मजार को हटाने की मांग के साथ प्रदर्शन किया था. प्रदर्शनकारियों ने इस दौरान छत्रपति शिवाजी महाराज चौक पर औरंगजेब के पुतले को आग भी लगाई.
दावा किया जा रहा है कि इसी दौरान RSS नेता इफ्तार पार्टी में देखे गए
क्या ये सच है ? : नहीं, ये दावा गलत है. ये वीडियो दिल्ली के निजामुद्दीन इलाके में 15 मार्च को हुए इफ्तार का है. यानी नागपुर में हुई हिंसा से 2 दिन पहले का.
हमने सच कैसे पता लगाया ? : हमने फेसबुक पर कुछ कीवर्ड सर्च किए तो इंद्रेश कुमार नाम के अकाउंट से किया गया एक पोस्ट मिला. इस पोस्ट में कार्यक्रम से जुड़ी तस्वीरें पोस्ट की गई थीं.
ये पोस्ट उस इफ्तार पार्टी का निमंत्रण है, जो दिल्ली के निजामुद्दीन में कम्युनिटी सेंटर में आयोजित हुआ था.
इफ्तार 15 मार्च को हुआ, यानी नागपुर में हुई घटना से पूरे 2 दिन पहले.
न्यूज एजेंसी ANI के यूट्यूब चैनल पर भी हमें इस कार्यक्रम का 16 मार्च को अपलोड किया गया वीडियो मिला.
निष्कर्ष : ये भ्रामक दावा किया जा रहा है कि RSS के इंद्रेश कुमार नागपुर हिंसा के दौरान इफ्तार पार्टी में शामिल थे.
(अगर आपके पास भी ऐसी कोई जानकारी आती है, जिसके सच होने पर आपको शक है, तो पड़ताल के लिए हमारे वॉट्सऐप नंबर 9540511818 या फिर मेल आइडी webqoof@thequint.com पर भेजें. सच हम आपको बताएंगे. हमारी बाकी फैक्ट चेक स्टोरीज आप यहां पढ़ सकते हैं.)