सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें एक शख्स एक पुलिसकर्मी को धमकाते हुए नजर आ रहा है.
क्या है दावा?: वीडियो को कर्नाटक (Karnataka) का बताकर शेयर किया जा रहा है. इसे कर्नाटक में हुए विधानसभा चुनावों में कांग्रेस (Congress) की जीत से जोड़कर शेयर किया जा रहा है.
सच क्या है?: पड़ताल में हमने पाया कि ये वीडियो कर्नाटक का नहीं, महाराष्ट्र के चोपडा का है.
ये घटना 2018 का है. तब चोपडा बस स्टॉप के पास एक जगह को खाली करने के लिए कहने पर मुस्लिम दुकानदारों ने पुलिसकर्मी को धमकी दी थी.
हमने सच का पता कैसे लगाया?: वीडियो को ध्यान से देखने पर हमें एक पोस्टर और एक बोर्ड दिखा, जिसमें मराठी में कुछ लिखा दिख रहा है.
हमने ये भी देखा कि पुलिसकर्मी की वर्दी पर महाराष्ट्र पुलिस का प्रतीक चिह्न भी लगा हुआ है, जो इमेज स्टॉक वेबसाइट Alamy से मेल खाता है.
इसके बाद, हमने वीडियो को कई कीफ्रेम में बांटकर उनमें से कुछ पर रिवर्स इमेज सर्च किया. इससे हमें सितंबर 2018 में फेसबुक पर पोस्ट किया गया एक वीडियो मिला.
कैप्शन में वीडियो महाराष्ट्र के धुले का बताया गया था.
पुलिस का क्या है कहना?: क्विंट ने धुले में साइबर पुलिस से संपर्क किया, जिन्होंने पुष्टि की कि वीडियो पुराना है.
इसके बाद हमने चोपडा पुलिस स्टेशन से भी संपर्क किया. जहां से जानकारी मिली कि वीडियो में दिख रहे पुलिसकर्मी का नाम 'श्रीकांत गांगुर्दे' है.
गांगुर्दे ने हमसे बताया कि ये वीडियो सितंबर 2018 का है.
गांगुर्दे ने बताया, ''ये घटना चोपडा बस स्टैंड की है. मैंने एक मुस्लिम दुकानदार से उसके स्टॉल की जगह बदलने को कहा था, क्योंकि उसकी वजह से बस के रास्ते में रुकावट आ रही थी. इससे झगड़ा हो गया. उसने अपने परिवार के लोगों रहीम और नईम बागवान को बुला लिया, जिन्होंने मुझे धमकी देनी शुरू कर दी.''
ये वीडियो पिछले साल भी दिल्ली का बताकर शेयर किया गया था. इससे जुड़ी फैक्ट चेक स्टोरी आप यहां पढ़ सकते हैं.
निष्कर्ष: साफ है कि पुलिस को धमकी देते शख्स का वीडियो महाराष्ट्र का जिसे कर्नाटक का बताकर गलत दावे से शेयर किया जा रहा है.
(अगर आपके पास भी ऐसी कोई जानकारी आती है, जिसके सच होने पर आपको शक है, तो पड़ताल के लिए हमारे वॉट्सऐप नंबर 9643651818 या फिर मेल आइडी webqoof@thequint.com पर भेजें. सच हम आपको बताएंगे. हमारी बाकी फैक्ट चेक स्टोरीज आप यहां पढ़ सकते हैं)