पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह (Manmohan Singh) की शवयात्रा को लेकर भ्रामक दावे सोशल मीडिया पर वायरल हुए. नीतीश कुमार के इस्तीफे से लेकर नीतिन गडकरी के एडिटेड वीडियो तक भ्रामक और फर्जी वीडियो और तस्वीरों के वायरल होने का भी सिलसिला जारी रहा. क्विंट हिंदी के इस वीकली राउंडअप में जानिए इस हफ्ते वायरल हुए इन भ्रामक दावों का सच.
मुनव्वर फारूकी के साथ हुई मारपीट का है यह वीडियो ?
सोशल मीडिया पर एक वीडियो शेयर किया जा रहा है जिसमें पुलिस अधिकारियों के सामने एक व्यक्ति की पिटाई की जा रही है. इस वीडियो के साथ दावा किया जा रहा है कि यह स्टैंड-अप कॉमेडियन मुनव्वर फारुकी है. देवी देवताओं को अपशब्द कहने पर वकीलों ने उनकी पिटाई कर दी है.
नहीं, यह दावा सही नहीं है. यह वीडियो हालिया नहीं है पुराना है. वायरल वीडियो में नजर आ रहे शख्स कॉमेडियन मुन्नवर फारूकी नहीं बल्कि उनके करीबी दोस्त सदाकत खान हैं.
पूरी पड़ताल यहां पढ़ें
गठबंधन से अलग होते नीतीश कुमार का यह वीडियो हालिया है ?
सोशल मीडिया पर बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार का एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें वह इस्तीफा देने और बिहार सरकार को समाप्त करने की बात कहते दिख रहे हैं. इस वीडियो को नीतीश कुमार का हालिया बयान बताकर सोशल मीडिया पर शेयर किया जा रहा है.
नहीं, यह दावा सही नहीं है. यह वीडियो 28 जनवरी 2024 का है जब नीतीश कुमार महागठबंधन छोड़कर NDA में शामिल हो गए थे.
पूरी पड़ताल यहां पढ़ें
दिल्ली पुलिस के सिपाही के साथ मारपीट का है यह वीडियो ?
सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें देखा जा सकता है कि कुछ लोग एक पुलिसवाले के साथ मारपीट कर रहे हैं. इस वीडियो को हालिया बताकर राजस्थान पुलिस से जोड़कर शेयर किया जा रहा है.
नहीं, यह दावा सही नहीं है. यह वीडियो हालिया नहीं है बल्कि 2021 का है. वायरल वीडियो का राजस्थान पुलिस से कोई संबंध नहीं है, वीडियो में दिल्ली पुलिस का जवान है.
पूरी पड़ताल यहां पढ़ें
हार्दिक पांड्या और सारा अली खान की यह तस्वीरें असली हैं ?
सोशल मीडिया पर भारतीय क्रिकेटर हार्दिक पंडिया (Hardik Pandya) और एक्टर सारा अली खान (Saara Ali Khan) की तस्वीरें वायरल हो रही हैं. इन तस्वीरों को शेयर कर यह दावा किया जा रहा है कि हार्दिक और सारा ने साथ में क्रिसमस मनाया.
नहीं, यह दावा सही नहीं है, यह तस्वीरें असली नहीं है बल्कि AI की मदद से बनाई गई हैं.
पूरी पड़ताल यहां पढ़ें
मनमोहन सिंह की शव यात्रा में 100 से कम लोग शामिल हुए ?
भारत के पूर्व प्रधानमंत्री डॉक्टर मनमोहन सिंह का 26 दिसंबर 2024 को 92 साल की उम्र में निधन हो गया, उनका अंतिम संस्कार दिल्ली के निगमबोध शमशान घाट पर किया गया था. मनमोहन सिंह की अंतिम यात्रा के वीडियो की एक छोटी क्लिप को शेयर कर सोशल मीडिया पर यह दावा किया जा रहा है कि उनकी अंतिम यात्रा में 100 लोग भी शामिल नहीं थे.
यह दावा सही नहीं है. पूर्व पीएम मनमोहन सिंह के अंतिम यात्रा का अधूरा वीडियो गलत दावे से वायरल है.
पूरी पड़ताल यहां पढ़ें.
नितिन गडकरी इस वीडियो में राहुल गांधी की तारीफ कर रहे हैं ?
सोशल मीडिया पर केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी की एक क्लिप वायरल हो रही है. वीडियो में गडकरी कतिथ तौर पर राहुल गांधी की तारीफ करते हुए दिख रहे हैं. एंकर सवाल करती हैं कि, राहुल गांधी को आप किस तरह से देखते हैं ? इसके जवाब में नितिन गडकरी कहते दिख रहे हैं 'दूर से मैं जिनको छोटा समझ रहा था, उनके नज़दीक जाकर पता चला कि वह बहुत बड़े हैं.'
केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी का एडिटेड वीडियो इस दावे से वायरल है कि वे राहुल गांधी की तारीफ कर रहे हैं.
पूरी पड़ताल यहां पढ़ें
(अगर आपके पास भी ऐसी कोई जानकारी आती है, जिसके सच होने पर आपको शक है, तो पड़ताल के लिए हमारे वॉट्सऐप नंबर 9540511818 या फिर मेल आइडी webqoof@thequint.com पर भेजें. सच हम आपको बताएंगे. हमारी बाकी फैक्ट चेक स्टोरीज आप यहां पढ़ सकते हैं.)