(चेतावनी: स्टोरी में इस्तेमाल किए गए वीडियो के विजुअल विचलित कर सकते हैं.)
सोशल मीडिया पर मणिपुर हिंसा (Manipur Violence) से जोड़कर एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें एक शख्स हाथ में डंडा लिए पुलिस कर्मियों को मारने की धमकी देते नजर आ रहा है.
क्या है दावा?: वीडियो शेयर कर कई यूजर दावा कर रहे हैं कि ये मणिपुर में दो ईसाई महिलाएं हैं, जो निर्वस्त्र होकर भारतीय सेना को पीटकर भगा रही हैं.
दावे में मणिपुर वायरल वीडियो का संदर्भ भी दिया जा रहा है और लिखा जा रहा है कि 'ऐसी ही औरतों के साथ मैतेई भीड़ ने सजा दी थी.'
(ऐसे और भी पोस्ट के आर्काइव आप यहां, यहां और यहां देख सकते हैं.)
सच क्या है?: ये वीडियो न तो हाल का है और न ही मणिपुर का है.
ये वीडियो उत्तर प्रदेश का है और मई 2023 का है. तब चंदौली में नगर निगम चुनाव के दौरान निर्दलीय उम्मीदवार सोनू किन्नर के ट्रांसजेंडर समर्थकों ने विरोध प्रदर्शन किया था.
हमने सच का पता कैसे लगाया?: वीडियो में ''सोनू किन्नर जिंदाबाद'' के नारे लगाते लोगों की आवाज सुनी जा सकती है.
हमने यहां से क्लू लेकर गूगल पर कीवर्ड सर्च किया तो हमें 15 मई को जितेंद्र वर्मा नाम के एक ट्विटर यूजर की ओर से अपलोड किया गया यही वीडियो मिला.
ट्विटर यूजर के बायो के मुताबिक, वो समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय प्रवक्ता हैं.
पोस्ट के कैप्शन के मुताबिक, उत्तर प्रदेश में चंदौली जिले के नगर पालिका परिषद मुगलसराय में सोनू किन्नर को 834 वोटों से जीत मिली, इसके बावजूद प्रशासन ने बीजेपी प्रत्याशी मालती देवी को 138 वोटों से जीता घोषित कर दिया. जिसके बाद किन्नरों ने अपने तरीके से रि-काउंटिंग कराई और सोनू को 440 वोटों से जीत मिली.
न्यूज रिपोर्ट: हमें UP Tak के ऑफिशियल यूट्यूब हैंडल पर 16 मई को अपलोड किया गया एक वीडियो मिला.
वीडियो में यूपी के चंदौली जिले में हुए नगर निगम चुनावों के बारे में बताया गया था.
रिपोर्ट के मुताबिक, सोनू की जीत की घोषणा के बाद, कई बीजेपी कार्यकर्ताओं ने दोबारा गिनती की मांग की. इस वजह से कार्यकर्ताओं और किन्नर समुदाय के बीच झड़प हो गई.
वीडियो में किन्नर समुदाय के लोग नग्न प्रदर्शन करते और पुलिस कर्मियों को लाठियों से पीटने की धमकी देते नजर आ रहे हैं.
हालांकि, इस वीडियो में घटना के दृश्य ब्लर कर दिए गए थे, लेकिन वो वायरल वीडियो जैसे ही थे.
Navbharat Times की 13 मई की रिपोर्ट के मुताबिक, किन्नर समाज के लोगों को चंदौली में चुनाव के दौरान प्रदर्शन करते देखा गया.
इसमें ये भी बताया गया कि किन्नर समुदाय ने वोटों की गिनती में धांधली का आरोप लगाया और मौके पर मौजूद पुलिस कर्मियों से उनकी झड़प भी हुई.
चुनावों में सोनू किन्रर की जीत: यूपी नगर निगम चुनवो में सोनू किन्नर की ऐतिहासिक जीत पर क्विंट हिंदी ने भी रिपोर्ट पब्लिश की थी. सोनू को पंडित दीनदयाल उपाध्याय (PDDU) नगर पालिका चेयरमैन चुना गया है.
मणिपुर हिंसा से जोड़कर फैलाई जा रही झूठी खबरें: सोशल मीडिया पर मणिपर से जोड़कर कई झूठे दावे वायरल हुए हैं, जिनकी पड़ताल क्विंट हिंदी की वेबकूफ टीम ने की है. आप इन्हें यहां, यहां और यहां पढ़ सकते हैं.
निष्कर्ष: साफ है कि उत्तर प्रदेश में नगर निगम चुनाव के दौरान का पुराना वीडियो मणिपुर हिंसा से जोड़कर गलत दावे से शेयर किया जा रहा है.
(अगर आपके पास भी ऐसी कोई जानकारी आती है, जिसके सच होने पर आपको शक है, तो पड़ताल के लिए हमारे वॉट्सऐप नंबर 9643651818 या फिर मेल आइडी webqoof@thequint.com पर भेजें. सच हम आपको बताएंगे. हमारी बाकी फैक्ट चेक स्टोरीज आप यहां पढ़ सकते हैं)