सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें कुछ लोगों को नावों पर बैठ कर आतिशबाजी का आनंद लेते हुए देखा जा सकता है. इस वीडियो को हाल में ही संपन्न हुए महाकुंभ 2025 का बताकर शेयर किया जा रहा है.
यूजर्स ने क्या कहा ?: इस क्लिप को शेयर करने वालों ने इसे इस कैप्शन के साथ पोस्ट किया है "महाकुंभ के समापन के ऐतिहासिक दृश्य, जिसने 66 करोड़ 21 लाख से ज्यादा हिंदुओं को एकजुट किया. सनातन धर्म के लिए आपने जो कुछ भी किया है, उसके लिए @myogiadityanath को धन्यवाद." (अंग्रेजी से हिंदी में अनुवाद)
इस पोस्ट को X पर चार लाख से ज्यादा बार देखा जा चुका है. न्यूज वेबसाइट News18 ने भी वायरल क्लिप पर यह रिपोर्ट पब्लिश की थी.
क्या यह दावा सच है?: नहीं. यह वीडियो नवंबर 2024 से इंटरनेट पर मौजूद है. यानी की यह वीडियो उत्तर प्रदेश में हाल ही में आयोजित महाकुंभ के समापन और शुरुआत से पहले का है.
कुंभ मेले की शुरुआत 13 जनवरी 2025 से हुई है.
हमने सच का पता कैसे लगाया ? Google Lens की मदद से, हमने इमेज सर्च का इस्तेमाल किया, जिससे हमें 'photographycliclucknow' नाम के Instagram हैंडल पर अपलोड किया गया यही वीडियो मिला.
यह क्लिप 15 नवंबर 2024 को पोस्ट की गई थी और इसके कैप्शन में यह लोकेशन उत्तर प्रदेश के वाराणसी की बताई गई थी.
हमने वायरल क्लिप के बारे में अधिक जानकारी के लिए इस यूजर से भी संपर्क किया है. जवाब आने पर स्टोरी को अपडेट किया जाएगा.
न्यूज रिपोर्ट: हमें LiveMint की यह रिपोर्ट मिली, जिसमें वाराणसी में हुए इस आतिशबाजी शो के बारे में बताया गया था.
रिपोर्ट के मुताबिक, देव दीपावली के मौके पर गंगा नदी के घाटों पर आसमान में भव्य आतिशबाजी की गई. इस दौरान कुछ लोगों ने नाव की सवारी करते हुए आतिशबाजी देखी थी.
अन्य सोर्स: हमें YouTube पर कई वीडियो मिले, जिनमें देव दीपावली के अवसर पर आतिशबाजी दिखाई गई थी.
ऐसा ही एक वीडियो 15 नवंबर 2024 को पोस्ट किया गया था.
वीडियो में लगभग 5:30 मिनट पर वायरल वीडियो में दिखाई देने वाली आतिशबाजी जैसा ही समान पैटर्न देखा जा सकता है.
निष्कर्ष: हालांकि हम स्वतंत्र रूप से वायरल वीडियो के असल लोकेशन की पुष्टि नहीं कर सके, लेकिन यह साफ है कि वीडियो 2025 के महाकुंभ से पहले से ही इंटरनेट पर मौजूद है. साफ है कि ये महाकुंभ का नहीं है.
(अगर आपके पास भी ऐसी कोई जानकारी आती है, जिसके सच होने पर आपको शक है, तो पड़ताल के लिए हमारे वॉट्सऐप नंबर 9540511818 या फिर मेल आइडी webqoof@thequint.com पर भेजें. सच हम आपको बताएंगे. हमारी बाकी फैक्ट चेक स्टोरीज आप यहां पढ़ सकते हैं.)