ADVERTISEMENTREMOVE AD

मध्यप्रदेश सरकार ने क्रिसमस को लेकर नहीं दिया ऐसा कोई आदेश

story-hero-img
i
Aa
Aa
Small
Aa
Medium
Aa
Large

सोशल मीडिया पर एक पोस्टर वायरल है, जिसमें मध्यप्रदेश (Madhya Pradesh) के नवनिर्वाचित मुख्यमंत्री मोहन यादव (Mohan Yadav) की तस्वीर है.

दावा : पोस्टर में दावा किया गया है कि सीएम ने ये आदेश दिए हैं कि प्रदेश के किसी भी निजी स्कूल में बच्चों को अभिभावकों की अनुमति के बिना उन्हें सांता क्लॉज की कॉस्ट्यूम नहीं पहनाई जा सकती.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

यही दावा करते अन्य पोस्ट्स के अर्काइव यहां ,यहां और यहां देखें.

क्या ये सच है ? : नहीं मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री मोहन यादव की तरफ से ऐसा कोई आदेश जारी होने की ना तो कोई खबर मेन स्ट्रीम मीडिया में आई, न ही शासन की आधिकारिक वेबसाइट पर इससे जुड़ा कोई दस्तावेज है.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

हमने ये सच कैसे पता लगाया ? : गूगल पर दावे से जुड़े कीवर्ड सर्च करने पर हमें कुछ मीडिया रिपोर्ट्स मिलीं, जिनमें बताया गया है कि मध्यप्रदेश के शाजापुर जिले में जिला स्तर पर ऐसा आदेश जारी हुआ था.

न्यूज एजेंसी ANI की रिपोर्ट में शाजापुर के जिला शिक्षा अधिकारी विवेक दुबे का बयान है. इसमें उन्होंने कहा है कि ''स्कूल में सांस्कृतिक कार्यक्रम मनाए जाते हैं पर चूंकि ये कार्यक्रम धार्मिक भी होते हैं, और अन्य धर्मों को मानने वाले बच्चों को भी इनमें किरदार निभाने को कहा जाता है. वैसे तो ये सब सद्भाव के साथ मनाया जाता है, पर कई बार विवाद की स्थिति भी बन जाती है. फिर हमारे पास शिकायतें आती हैं और हमारा काफी वक्त इन शिकायतों का निराकरण करने में जाता है.''

ADVERTISEMENTREMOVE AD

हालांकि, ऐसी कोई रिपोर्ट हमें नहीं मिली, जिससे पुष्टि होती हो कि प्रदेश स्तर पर ऐसा कोई आदेश जारी हुआ. मध्यप्रदेश सरकार और राज्य शिक्षा विभाग की ऑफिशियल वेबसाइट पर भी ऐसा कोई आदेश हमें नहीं मिला.

हमने मध्यप्रदेश में लंबे समय से शिक्षा से जुड़ी खबरों को कवर कर रहे पत्रकार विकास जैन से भी संपर्क किया. उन्होंने बताया कि मध्यप्रदेश शासन की तरफ से ऐसा कोई आदेश नहीं आया है, जिसमें कहा गया हो कि निजी स्कूल बच्चों को सांता क्लॉज की कॉस्ट्यूम बिना अभिभावकों की अनुमति के नहीं पहना सकते.

हमने इस दावे को लेकर मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री मोहन यादव से संपर्क किया है उनका जवाब आने पर स्टोरी को अपडेट किया जाएगा.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

निष्कर्ष : मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री मोहन यादव की तरफ से प्रदेश स्तर पर बच्चों को बिना अभिभावकों की अनुमति के सांता की कॉस्ट्यूम ना पहनाए जाने का कोई आदेश जारी नहीं किया गया है.

(अगर आपके पास भी ऐसी कोई जानकारी आती है, जिसके सच होने पर आपको शक है, तो पड़ताल के लिए हमारे वॉट्सऐप नंबर  9540511818 या फिर मेल आइडी webqoof@thequint.com पर भेजें. सच हम आपको बताएंगे. हमारी बाकी फैक्ट चेक स्टोरीज आप यहां पढ़ सकते हैं)

Speaking truth to power requires allies like you.
Become a Member
Monthly
6-Monthly
Annual
Check Member Benefits
×
×